Lucknow, 10 नवंबर . उत्तर प्रदेश की Governor आनंदीबेन पटेल ने कहा, “शिक्षित युवा समाज में परिवर्तन के अग्रदूत बन सकते हैं, और जब वे अनुशासन, परिश्रम और संस्कारों के साथ कार्य करते हैं तो राष्ट्र को नई दिशा मिलती है.” वे Monday को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं.
Governor ने विश्वविद्यालय द्वारा क्यू.एस.आई.-गेज की गोल्ड रैंकिंग प्राप्त करने पर कुलपति, प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं और समस्त विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की गुणवत्ता, नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है.
समारोह के दौरान Governor ने सभी अंकपत्रों एवं उपाधियों को डिजिलॉकर में समाहित किया, जिससे विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपाधियों की डिजिटल पहुंच सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि उन्हें बुद्ध की पावन भूमि सिद्धार्थनगर में आकर गर्व की अनुभूति हो रही है. यह वही धरती है, जहां से भगवान बुद्ध ने शांति, करुणा और मानवता का संदेश दिया था.
Governor आनंदीबेन पटेल ने विशेष रूप से छात्राओं की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज की बेटियां केवल कंधे से कंधा मिलाकर नहीं, बल्कि अनेक अवसरों पर एक कदम आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रकाश फैला रही हैं. नारी शक्ति केवल प्रेरणा नहीं, बल्कि बल, उत्साह और विजय का प्रतीक है.
उन्होंने महिला क्रिकेट टीम द्वारा 2025 का विश्व कप जीतने का उदाहरण देते हुए इसे ‘नारी सशक्तिकरण की नई पहचान’ बताया. Governor ने कहा कि विश्वविद्यालयों को केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि समाज निर्माण का संस्थान बनना चाहिए. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ाव, स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया.
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे बड़े सपने देखें और उन्हें कर्म में परिवर्तित करें. 21वीं सदी परिवर्तन की सदी है, और विकसित India का युवा स्वर्णिम युग में जी रहा है. India आज आत्मनिर्भर बनते हुए विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है. Governor ने विश्वविद्यालय के लिए आईसीयू एम्बुलेंस का शुभारंभ किया, दीक्षांत पत्रिका व पुस्तकों का विमोचन किया, और विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए.
–
विकेटी/डीकेपी
You may also like

ऑयली स्किनˈ से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल﹒

Dhamdaha Voting Live: नीतीश कुमार की खास नेता लेशी सिंह फिर से मैदान में, देखिए धमदाहा सीट पर वोटिंग के लाइव अपडेट्स

सुबह-सुबह उठतेˈ ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक﹒

बेटी की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, मां घायल

ऑटो मेंˈ लाखो रुपये से भरा बेग भूल गया था यात्री, फिर ऑटो वाले नो जो किया जान कर यकीन न होगा﹒




