बठिंडा, 31 अक्टूबर . पंजाब में संगठित अपराध के खिलाफ जारी अभियान के तहत एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बठिंडा Police के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बंगी निहाल सिंह गांव निवासी रंजीत सिंह उर्फ सप्प को गिरफ्तार किया है. Police ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
डीजीपी पंजाब Police ने इस बात की जानकारी आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में दी और बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि रंजीत सिंह कुख्यात गैंगस्टर रम्मी मचाना का करीबी सहयोगी है और वह दो आपराधिक मामलों में वांछित था. इससे पहले Police ने उसके घर से 130 ग्राम हेरोइन, एक 9 मिमी देसी पिस्तौल, छह कारतूस और एक 12 बोर की देसी बंदूक बरामद की थी.
जांच में पता चला है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है और उसके खिलाफ हत्या, गंभीर चोट पहुंचाने, घर में जबरन घुसने, आर्म्स एक्ट, जेल एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं.
पंजाब Police ने कहा है कि संगठित अपराध नेटवर्क को जड़ से खत्म करने और राज्य में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने का अभियान पूरी दृढ़ता से जारी रहेगा.
डीजीपी पंजाब Police ने कहा कि यह ऑपरेशन हमारे सुरक्षा तंत्र की सतर्कता और दक्षता का उदाहरण है. हमारी टीमें सीमा पार से हो रही हर अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. पंजाब Police किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी.
इसी क्रम में अमृतसर कमिश्नरेट Police ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए Pakistan से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. इस अभियान में Police ने एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों पर कार्रवाई की थी, जिनमें शमशेर सिंह उर्फ सीमा, अमनदीप सिंह उर्फ बॉबी, बलविंदर सिंह उर्फ काका, गुरदेव सिंह, करणप्रीत सिंह, हरमन सिंह और एक नाबालिग शामिल हैं. सभी अमृतसर के निवासी हैं.
Police ने इनसे 15 अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद की थीं, जिनमें 9 ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल और 6 .30 बोर की पिस्तौल शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी कर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई कर रहा था.
–
एसएके/एबीएम
You may also like

सीलिंग के नोटिस से कटरा नील में छाई 'खामोशी', दिल्ली के पुराने बाजारों में कई दुकानों के शटर हैं डाउन

उम्र: 86 साल, कंपनी का टर्नओवर: ₹16000000000... फिर भी उबर कैब चला रहे यह बुजुर्ग, कारण जानकर आप भी करेंगे तारीफ

नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे चरण में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, जानिए किन 14 गांवों की ली जाएगी जमीन

India Vs SA Free Live Match: ये जियो यूजर्स फ्री में देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका का मैच, नहीं देना होगा एक भी रुपया एक्स्ट्रा

दिल्ली में प्रदूषण के हॉटस्पॉट को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, पर्यावरण मंत्री ने किया निरीक्षण




