तेहरान, 13 जुलाई . मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल के साथ संघर्ष के दौरान ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के पैर में मामूली चोट आई थी. पेजेशकियन 16 जून को पश्चिमी तेहरान में एक इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले के दौरान घायल हुए थे.
यह मिसाइल हमला उस समय हुआ जब ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की एक उच्च-स्तरीय बैठक चल रही थी. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) से संबद्ध ‘फार्स न्यूज एजेंसी’ के अनुसार बैठक में पार्लियामेंट स्पीकर मोहम्मद बाघेर गालिबफ, न्यायपालिका प्रमुख मोहसेनी एजेई और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
इस घटना ने ईरान की चिंता बढ़ा दी है. अधिकारियों को शक है कि किसी घुसपैठिए की निशानदेही पर इतना सटीक हमला किया गया. यही वजह है कि मिसाइल स्ट्राइक को लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली अभियान बेरूत में हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद तैयार किया गया था. इमारत के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर छह मिसाइलें दागी गईं, ताकि बचने के रास्ते बंद हो जाएं और एयरफ्लो बाधित हो सके.
जब मिसाइलें गिरीं, तब ईरानी अधिकारी इमारत की निचली मंजिल पर मौजूद थे. इसके चलते कुछ देर के लिए बिजली गुल हो गई. अफरा-तफरी के बावजूद, एक इमरजेंसी गेट से अधिकारियों को निकलने में मदद मिली. हालांकि, इस दौरान कुछ अधिकारियों को मामूली चोटें आईं.
राष्ट्रपति पेजेशकियान भी इन घायलों में शामिल थे, जो इजरायल पर उनकी हत्या की कोशिश का आरोप लगा चुके हैं.
पेजेशकियान ने पत्रकार टकर कार्लसन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “उन्होंने (इजरायल) कोशिश की थी. हां, उन्होंने उसी योजना के अनुसार काम किया, लेकिन असफल रहे.”
ईरान इंटरनेशनल की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला पश्चिमी तेहरान में शाहरक-ए-गर्ब के पास हुआ.
यह हमला 12 दिनों तक चले एक व्यापक संघर्ष का हिस्सा है, जिसके दौरान इजरायली बलों ने कथित तौर पर कई शीर्ष ईरानी सैन्य कमांडर्स और न्यूक्लियर साइंटिस्ट को मार डाला था.
मारे गए लोगों में आईआरजीसी कमांडर हुसैन सलामी, ईरानी सशस्त्र बलों के प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और आईआरजीसी वायु सेना कमांडर अमीर अली हाजीजादेह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.
पिछली रिपोर्ट्स में यह भी संकेत दिया गया था कि इजरायल ने संघर्ष के दौरान ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें सही मौका कभी नहीं मिला.
–
आरएसजी/केआर
The post इजरायली हमले के दौरान घायल हुए थे ईरानी राष्ट्रपति : रिपोर्ट first appeared on indias news.
You may also like
आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने, नाना पाटेकर की क्रांतिवी का आइकॉनिक सीन जो कभी लिखा ही नहीं गयाˈ
गुजरात में भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर जारी, सीएम खुद ले रहे जानकारी
पंजाब सरकार के खिलाफ बेरोजगार सांझा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन
शिल्पा शेट्टी का कई मर्दों के साथ रह चुका हैं रिश्ता, 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किसˈ
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 500 मिलियन रुपये का आंकड़ा पार