मुंबई, 28 मई . रिटेल फार्मेसी चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज की परिचालन आय वित्त वर्ष 25 की जनवरी-मार्च अवधि में तिमाही आधार पर 3.3 प्रतिशत कम होकर 1,509.6 करोड़ रुपए रह गई है, जो कि दिसंबर तिमाही में 1,561.4 करोड़ रुपए थी.
वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 3.08 प्रतिशत कम होकर 1,525.4 करोड़ रुपए रह गई है.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा तिमाही आधार पर 12.01 प्रतिशत बढ़कर 51.3 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछली तिमाही में 45.8 करोड़ रुपए था.
सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 53.7 प्रतिशत का उछाल आया है, वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में यह 33.5 करोड़ रुपए पर था. इस अवधि के दौरान ऑपरेशंस से आय में 1.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कर से पहले मुनाफा (पीबीटी) सालाना आधार पर 91.1 प्रतिशत बढ़कर 61.12 करोड़ रुपए हो गया है.
वित्त वर्ष 25 की जनवरी-मार्च अवधि में ऑपरेटिंग ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 38.2 प्रतिशत बढ़कर 80.33 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 58.13 करोड़ रुपए था. समीक्षा अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग ईबीआईटीडीए सुधरकर 5.3 प्रतिशत हो गया है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 3.9 प्रतिशत था.
तिमाही के दौरान मेडप्लस ने 100 नए स्टोर जोड़े हैं, जिससे 31 मार्च तक कुल स्टोर की संख्या 4,712 हो गई.
पूरे वित्तीय वर्ष 25 के लिए मेडप्लस ने 150.32 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड लाभ दर्ज किया है, जो वित्त वर्ष 24 की तुलना में 129.6 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर्शाता है.
इस दौरान कंपनी का परिचालन से वार्षिक आय भी 9.1 प्रतिशत बढ़कर 6,136.05 करोड़ रुपए हो गई है.
मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज भारत में एक फार्मेसी रिटेल कंपनी है जिसकी उपस्थिति ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सेगमेंट में है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
कोरबा : चारपारा कोहडिया के मुक्तिधाम में सफाई अभियान
कोरबा : कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से न रहे वंचित : विधायक प्रेमचंद
सपा नेता समेत 56 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मंत्री पंकजा मुंडे ने भेड़ाघाट स्थित मां नर्मदा के बीच लोकमाता अहिल्या द्वारा स्थापित शिवलिंग का किया पूजन
दिल्ली में पहला 'शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर' बनकर तैयार, 31 मई को उद्घाटन