अहमदाबाद, 25 मई ( ). आईपीएल 2025 का अंतिम डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) रविवार को खेला जाएगा. दिन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस (जीती) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से होगा. यह मैच गुजरात के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी.
गुजरात टीम के समर्थक बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे हैं. चेन्नई टीम के कप्तान एमएस धोनी का प्रशंसक पूरी तरह पीले रंग में डूबकर थाला का उत्साह बढ़ाने स्टेडियम में मौजूद रहता है. अब गुजरात का एक सुपर फैन नीले रंग में डूबकर गुजरात-गुजरात के नारे लगाते हुए स्टेडियम में शुभमन गिल की टीम का उत्साह बढ़ाएगा.
अरुण हरियाणी नाम के इस प्रशंसक ने मैच के लिए कहा, ” गिल और साई सुदर्शन के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी देखने को मिलेगी जैसा उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था.टीम के मिडिल आर्डर पर सवाल उठाये जा रहे थे लेकिन पिछले मैच में मिडिल आर्डर ने भी अच्छा किया. मुझे पूरी उम्मीद है कि गुजरात की टीम यह मुकाबला जीतेगी.”
गुजरात टीम की महिला फैन दिवांगी ने भी टीम के प्रति अपना समर्थन दिखाते हुए कहा कि गुजरात इस मुकाबले में विजयी होगी. भार्गव गोयल नाम के गुजरात के प्रशंसक ने कहा, यदि गुजरात टॉस जीती तो वह 200 के आसपास बनाएगी और यदि चेन्नई जीती तो 180 के आसपास बनाएगी. यह स्टेडियम गिल का पसंदीदा स्टेडियम है और उनकी टीम यह मुकाबला जीतेगी.”
चेन्नई टीम की जर्सी पहने भावनगर के जयराज सिंह सोलंकी ने गुजरात के जीतने पर अपना दांव लगाया लेकिन साथ ही कहा कि वह धोनी के प्रशंसक हैं. भरुच से आये चेन्नई टीम के फैन डॉ केविन गांधी ने कहा कि वह हमेशा से धोनी के फैन हैं. उनके साथ खड़ीी नियति गांधी ने अपना दांव चेन्नई पर लगाया.
–आईएनएस
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित किए जाने पर बीजेपी नेता ने क्या कहा?
चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को दिया जोर का झटका
अनुष्का-तेज प्रताप मामला: मां राबड़ी और बड़ी बहन खामोश, पिता लालू ने किया बेदखल, तेजस्वी-रोहिणी का रिएक्शन जानें
अवैध हथियारों का जखीरा बरामद
अलवर भाजपा कार्यलय में कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सुनी मन की बात