Next Story
Newszop

सपा नेता अबू आजमी ने कहा, 'पाकिस्तान सिर्फ नफरत में विश्वास करता है'

Send Push

मुंबई, 24 मई . पाकिस्तान में इंडिगो एयरलाइंस के विमान को लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने पाकिस्तान के रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है, लेकिन, पड़ोसी मुल्क ने जो रवैया दिखाया है वह दिखाता है कि पाकिस्तान एक घटिया देश है जिसे सिर्फ नफरत पसंद है. विमान को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई. इसमें 200 से अधिक लोग सवार थे. लैंडिंग की इजाजत न देकर पाकिस्तान ने घिनौनी हरकत की है.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान सपा नेता ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान हमें लैंडिंग के लिए अनुमति नहीं देता है दूसरी ओर हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान को सूचना देते हैं कि भारतीय सेना कार्रवाई करने वाली है. विदेश मंत्री को यह बताने की क्यों जरूरत हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में भारत-पाक का सीजफायर होता है. अब विदेश मंत्री को पाकिस्तान के इस रवैये पर अमेरिकी राष्ट्रपति को बताना चाहिए.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हमारे पड़ोसी मुल्कों से संबंध अच्छे थे. लेकिन, वर्तमान में खराब हैं, इसीलिए अच्छे संबंध बनाने चाहिए. उन्होंने भारत की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ तनाव के दौरान उसके साथ चीन, तुर्किए सहित अन्य देश खड़े हो गए. लेकिन, भारत के साथ पड़ोसी मुल्क श्रीलंका, नेपाल जैसे देश भी खड़े नहीं हुए. कहीं न कहीं नीति में समस्या है जिसकी वजह से पड़ोसी मुल्क खड़े नहीं हुए.

मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के मामले पर अबू आजमी ने कहा कि आपने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बातें सुनी होंगी. किरीट सोमैया जो यह मुद्दा उठाते रहते हैं, लेकिन अगर आप मुझसे पूछें कि क्या उन्होंने कभी सभी पूजा स्थलों मस्जिदों, मंदिरों, गुरुद्वारों, चर्चों या किसी भी धार्मिक स्थल के बारे में यह मुद्दा उठाया है, तो जवाब है नहीं.

अगर कोई लाउडस्पीकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहा है, तो उसे हटा दिया जाना चाहिए, चाहे वह कहीं भी हो. लेकिन यह व्यक्ति केवल मस्जिदों के बारे में चिल्लाता रहता है. मुख्यमंत्री एक अच्छे आदमी हैं. मैंने उनसे कई बार मस्जिदों के बारे में बात की है. जहां गलत काम हुआ, वहां मस्जिदों के लिए अनुमति भी दी गई. मैंने कल उनसे कहा कि अगर यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, तो इसका पालन होना चाहिए, लेकिन इसका पालन सभी को समान रूप से करना चाहिए.

कर्नाटक सरकार द्वारा रामनगर जिले का नाम बदलकर ‘बेंगलुरु साउथ’ करने की मंजूरी पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने कहा, “यह कोई नफ़रत भरा नाम नहीं है. यूपी-महाराष्ट्र में मुस्लिम नाम वाले इलाकों के नाम जानबूझकर बदले गए. अगर वहां रामनगर का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ कर दिया गया है तो इसमें क्या ग़लत है? मुंबई में कई इलाकों के नाम बदले गए हैं.”

सेना के सम्मान में ‘कांग्रेस’ की जय हिंद यात्रा पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने कहा कि सारे राजनीतिक लोग इसका फायदा उठाने में लगे हैं. ये किसी सरकार की नहीं बल्कि हमारे जवानों की बहादुरी है. सरकार ने इजाजत दी और सेना तैयार हो गई. पहले भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकालनी शुरू की, अब कांग्रेस भी करने लगी है. मुझे लगता है कि ये एक होड़ है कि कौन आगे निकल सकता है.

डीकेएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now