बीजिंग, 7 नवंबर . चीनी वाणिज्य मंत्रालय ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ शीर्षक सिलसिलेवार कार्यक्रम की शुरुआत करेगा. हर साल दस विषयों के अनुसार सौ से अधिक गतिविधियों का आयोजन होगा.
वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ह यातोंग ने कहा कि ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ सिलसिलेवार कार्यक्रम पूरी तरह से दिखाता है कि चीन के विशाल बाजार में अवसर हमेशा से मौजूद हैं और दुनिया के लिए चीन का द्वार और अधिक व्यापक रूप से खुलेगा. चीन अवसर साझा करने और समान विकास करने में विभिन्न देशों का स्वागत करता है.
ह यातोंग ने कहा कि ‘बड़े बाजार को साझा करें और चीन को निर्यात करें’ सिलसिलेवार कार्यक्रम में सक्रियता से आयात का विस्तार करने पर जोर दिया जाएगा. हर साल दस विषयों के अनुसार सौ से अधिक गतिविधियों का आयोजन होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

इंटरनेट मीडिया में राज्य सरकार को कोसने वाले शिक्षक के निलंबन निरस्त करने की मांग

कब तक ठीक होगी दिल्ली एयरपोर्ट की गड़बड़ी? आ गया सरकार का अपडेट, 800 उड़ानों में देरी

साक्षात् दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती स्वरूपा हैं भारत माता: बाबूलाल

देर से ही लेकिन उनके सुझाव पर अमल किया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने: बाबूलाल

भोपाल में आतंकी साजिश : एनआईए ने 18वें आरोपी के खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र




