नई दिल्ली, 20 अप्रैल . मोजाम्बिक में भारतीय नौसेना के आईओएस सागर ने पेशेवर और सांस्कृतिक गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला में भाग लिया. भारतीय नौसेना के इस विशाल जहाज ने समुद्र में मोजाम्बिक के सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त प्रशिक्षण को भी अंजाम दिया, जिसमें समुद्री अग्निशमन, क्षति नियंत्रण और गोताखोरी संचालन शामिल थे.
नौसेना के मुताबिक, यहां जहाज की तैनाती के दौरान स्थानीय लोगों के लिए चिकित्सा शिविर, मोजाम्बिक के नकाला में स्थानीय अनाथालय में सामुदायिक आउटरीच, स्कूलों के लिए समुद्री जागरूकता प्रश्नोत्तरी और भारतीय प्रवासियों सहित स्थानीय लोगों के लिए भारतीय जहाज की यात्रा का आयोजन किया गया.
भारत का मानना है कि मोजाम्बिक की यह यात्रा समुद्री सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय साझेदारी को मजबूत करने वाली रही है. इससे दोनों देशों के गहरे सांस्कृतिक रिश्तों को बढ़ावा मिला. यह समुदाय के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है.
नौसेना का हिंद महासागर का जहाज ‘सागर’ तीन दिवसीय यात्रा के बाद अब नकाला से रवाना हो चुका है. भारतीय चालक दल के अलावा, जहाज पर नौ मित्र देशों के 44 नौसैनिक सवार हैं. आईएनएस सुनयना वर्तमान में हिंद महासागर जहाज (आईओएस) सागर के रूप में अफ्रीका में था.
नौसेना का यह जहाज 17 अप्रैल को मोजाम्बिक के नकाला बंदरगाह पर पहुंचा था. जहाज ने इससे पहले तंजानिया के दार-ए-सलाम में भारत-अफ्रीका समुद्री साझेदारी अभ्यास ‘एक्यमे 25′ के उद्घाटन सत्र में हिस्सा भी लिया था. जहाज को 5 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत में कारवार नेवल बेस से मिशन पर रवाना किया था.
भारत से रवाना होने पर, नौसेना के इस आधुनिक जहाज ने कोमोरोस, केन्या, मेडागास्कर, मॉरीशस, मालदीव, मोजाम्बिक, सेशेल्स, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका सहित नौ मित्र देशों के 44 नौसैनिकों को अपने साथ लिया था. नकाला पहुंचने पर, जहाज का स्वागत कमांडर नेल्सन एच. मबजिया, चीफ ऑफ कमीशन ने किया, जिसमें मोजाम्बिक नौसेना बैंड भी मौजूद था.
–
जीसीबी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
अनूपपुर: प्रभु यीशु की याद में मनाया गया ईस्टर संडे
अनूपपुर: गंगा संवर्धन में नर्मदा में फैली जलकुंभी की साधु -संत ने उठाया सफाई का बीड़ा
डॉ.अंबेडकर ने दलितों और शोषितों के लिए संविधान बनाया – प्रहलाद पटेल
साहिबगंज के कई होटलों में प्रशासन की छापेमारी
योगी आदित्यनाथ को PM चेहरा घोषित करने की थी तैयारी! अखिलेश यादव ने BJP की बड़ी प्लानिंग का किया खुलासा