Mumbai , 31 अक्टूबर . आखिरी कारोबारी दिन Friday को कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट देखी गई. एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में यह गिरावट मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच इंटरनेशनल बुलियन कीमतों में गिरावट के कारण दर्ज की गई.
एमसीएक्स पर सोना पिछले बंद भाव 1,21,508 रुपए प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 0.29 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1,21,148 प्रति 10 ग्राम खुला. वहीं, एमसीएक्स पर चांदी भी अपने पिछले बंद रेट 1,48,840 रुपए प्रति किलोग्राम के मुकाबले 0.47 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1,48,140 प्रति किलोग्राम पर खुला.
हालांकि, दोपहर के कारोबार में कुछ रिकवरी दर्ज की गई. दोपहर करीब 1 बजकर 2 मिनट पर 5 दिसंबर को खत्म होने वाला सोने का वायदा कॉन्ट्रैक्ट 0.37 प्रतिशत बढ़कर 1,21,901 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का वायदा कॉन्ट्रैक्ट 1,49,753 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.
शुरुआती गिरावट को ट्रेडर्स द्वारा महत्वपूर्ण अमेरिकी आर्थिक डेटा से पहले मुनाफावसूली के तौर पर देखा गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड सुबह 0.5 प्रतिशत गिरकर 4,004 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो मजबूत डॉलर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आगामी ब्याज दरों की कम उम्मीदों के बीच दबाव में रहा. जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोने का वायदा भाव 4,016.70 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा.
Friday की शुरुआती गिरावट के बावजूद अक्टूबर में लगभग 3.9 प्रतिशत बढ़ने वाली पीली धातु अभी भी लगातार तीसरे महीने बढ़त की ओर है.
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स अभी भी अपने तीन महीने के उच्चतम स्तर के करीब कारोबार कर रहा था, जिससे आम तौर पर कीमती धातुओं में सेंटीमेंट कमजोर हुआ और अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए बुलियन कम आकर्षक हो गया.
उधर, भारतीय शेयर बाजार की भी शुरुआत आज सपाट दर्ज की गई. दोपहर करीब 1 बजकर 12 मिनट पर सेंसेक्स 189.90 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,214.56 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 69 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,808.85 स्तर पर बना हुआ था.
बाजार के जानकारों ने कहा कि ट्रंप-शी समिट से यूएस-चीन ट्रेड वॉर में केवल साल भर की शांति मिली है, यह कोई बड़ी ट्रेड डील नहीं है. इसे लेकर कुछ हद तक मार्केट पार्टिसिपेंट्स में निराशा रही.
–
एसकेटी/
You may also like
 - मुस्कुराते हुए पलटा पन्ना... 'अंग्रेजों' को जयशंकर का हाथ जोड़कर नमस्कार! विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के खास मौके पर कही ये बातें
 - चूरू पुलिस का बड़ा एक्शन: शराब ठेके पर फायरिंग का मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हार्डकोर अपराधी कपिल पंडित गिरफ्तार
 - 'ये तो यामी गौतम की A Thursday की कॉपी निकली', मुंबई में 17 बच्चों के बंधक की घटना से अब जोड़ी जा रही ये फिल्म
 - पथरीˈ बनाकर शरीर का नाश कर देती हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान﹒
 - 4 घंटे में सुलझा अंता उपचुनाव धमकी कांड: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से पत्र भेजने वाला रिटायर्ड अधिकारी गिरफ्तार





