कोलकाता, 10 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल से मुलाकात की और सीएम ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाया.
बीजेपी ने पत्र में लिखा कि जब कोई राज्य की Chief Minister खुलेआम उन अधिकारियों को धमकाती हैं, जिन्हें चुनावी निष्पक्षता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो यह प्रशासनिक तंत्र में डर का माहौल पैदा करता है. पार्टी ने इसे केवल Political बयानबाजी नहीं बल्कि लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने की कोशिश बताया.
बीजेपी ने पत्र में यह भी मांग की कि ममता बनर्जी द्वारा अधिकारियों को दी गई धमकी का तत्काल संज्ञान लिया जाए, उनके खिलाफ First Information Report दर्ज की जाए और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों की सुरक्षा एवं स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए.
शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह लिखित शिकायत देने आए हैं और यह मामला बहुत गंभीर है. उन्होंने बताया कि कल Chief Minister ममता बनर्जी ने नबान्न में मुख्य चुनाव आयुक्त पर सीधा हमला किया, जो संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि Chief Minister की भाषा लोकतंत्र के लिए खतरा है.
उन्होंने कहा कि यदि Chief Minister के पास मुख्य चुनाव अधिकारी के खिलाफ कोई ठोस जानकारी है, तो उसे सार्वजनिक किया जाए. अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि Monday तक जानकारी नहीं दी गई, तो यह माना जाएगा कि Chief Minister सत्ता खोने के डर से ऐसा कर रही हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन हुआ है और इसकी जानकारी दे दी गई है. अगर चुनाव आयोग ने कार्रवाई नहीं की तो पार्टी धरना देने पर मजबूर होगी.
इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि सुजीत बसु के घर पर छापेमारी की गई है. 17 नगरपालिकाओं के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और चेयरमैन इन काउंसिल समेत कई लोग भ्रष्टाचार में शामिल पाए गए हैं. अधिकारी ने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
(अपडेट) पुलिस और राहुल दुबे गैंग में मुठभेड़ में दो अपराधी घायल, कुल चार गिरफ्तार
प्रत्येक व्यक्ति में व्यक्तिगत और राष्ट्रीय दो प्रकार के चरित्र होते हैं: सुनील
आठ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर युवती से युवक की हुई दोस्ती, कैफे में बुलाकर किया जबरन बलात्कार
दिव्यांगजन स्वयं को कम न आंके, परमात्मा ने आपको दी हैं विशिष्ट शक्तियां: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सिंगापुर ने वाटर पोलो के 5-8 क्लासिफिकेशन मैच में भारत की 27-7 को हराया