New Delhi, 14 अक्टूबर . टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने 15 अक्टूबर 1932 को पहली उड़ान भरी थी और इसकी स्थापना देश के पहले कमर्शियल पायलट और टाटा ग्रुप के तत्कालीन मुखिया जेआरडी टाटा ने की थी.
शुरुआती दौर में एयर इंडिया का नाम टाटा एयरलाइंस था और उस समय इसके जरिए पत्र और यात्रियों का आवागमन कराची, Ahmedabad, बंबई (Mumbai ), बेल्लारी और मद्रास (चेन्नई) के बीच होता था. 1939 में इसके रूट्स का विस्तार त्रिवेंद्रम, दिल्ली , कोलंबो और लाहौर तक कर दिया गया था.
1946 में टाटा एयरलाइन का नाम बदलकर एयर इंडिया हो गया और इसी साल से प्राइवेट से एक पब्लिक कंपनी बन गई है.
एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, एयरलाइन ने पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान 8 जून, 1948 को भरी. यह उड़ान बंबई से लंदन की थी, जिसमें दो काहिरा और जिनेवा दो स्टोप थे.
एयरलाइन के इतिहास में बड़ा मोड़ तब आया, जब 1953 में कई अन्य एयरलाइन के साथ इसका राष्ट्रीकरण कर दिया गया. इस दौरान Government की ओर से दो एयरलाइन बनाई गई, पहली घरेलू मार्गों के लिए एयर इंडिया लिमिटेड और दूसरी अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए एयर इंडिया इंटरनेशनल लिमिटेड.
यहां से एयर इंडिया का सुनहरा दौर शुरू हो गया और भारतीय एविएशन में एक छत्र राज किया. 1990 के दशक में निजी एयरलाइंस को एविएशन में अनुमति देने के बाद चीजें तेजी से बदल गई और एयर इंडिया का मार्केट शेयर कम होता चला गया.
कंपनी की लगातार खराब स्थिति के कारण Government ने एयर इंडिया को फिर से निजीकरण की योजना को मंजूरी दे दी और 2021 में एयरलाइन को फिर से टाटा ग्रुप की ओर से 2.3 अरब डॉलर में खरीद लिया गया.
टाटा ग्रुप अधिग्रहण के बाद बड़े स्तर पर एयरलाइन में बदलाव कर रही है. एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग से 470 एयरक्राफ्ट के अधिग्रहण के लिए एग्रीमेंट किए हैं. यह सिविल एविएशन इतिहास के अब तक के सबसे बड़े ऑर्डर्स में से एक है और इसकी वैल्यू करीब 70 अरब डॉलर है.
वहीं, ग्राहक अनुभव पर भी कंपनी ध्यान दे रही है और सीटों के अपग्रेड और इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट पर कंपनी ने करीब 400 मिलियन डॉलर निवेश किए हैं.
मौजूदा समय में एयर इंडिया 150 घरेलू गंतव्यों और 70 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर अपनी सेवाएं दे रही है.
–
एबीएस/
You may also like
दुर्गापुर में एक आरोपी ने किया छात्रा का यौन उत्पीड़न: पुलिस कमिश्नर
Asian Cup qualifiers: भारत का एशियन कप में खेलने का सपना टूटा, नीचे रैंक वाली सिंगापुर ने हराकर बाहर कर दिया
फ्री रिचार्ज का धमाल! Airtel की इस स्कीम से कमाएं हजारों रुपये!
जैसलमेर बस हादसा: आग की लपटों में झुलसी 12 जिंदगियां, चीख-पुकार से गूंज उठा हाईवे- Video
'लापता लेडीज' फिल्म बनाने में लिया हर रिस्क : किरण राव