Next Story
Newszop

हिंदुस्तान के खिलाफ माहौल बनाए रखने में है पाकिस्तान की फौज का अस्तित्व : पवन कुमार बंसल

Send Push

चंडीगढ़, 11 मई . भारत और पाकिस्‍तान के बीच तीन दिन तक चले लंबे संघर्ष के बाद शनिवार को सीजफायर की घोषणा हुई. इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्‍तान ने सीजफायर का उल्‍लंघन कर दिया. इस पर कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा कि पाकिस्‍तान की फौज का अस्तित्व हिंदुस्‍तान के खिलाफ माहौल बनाए रखने में ही है.

कांग्रेस नेता ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ऐसी जगह है, जहां देश की फौज नहीं, फौज का देश है. पाकिस्तान में फौज ही सब कुछ है. इससे यह पता चलता है कि वहां से कभी भी कुछ ठीक नहीं हो सकता है.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान पवन कुमार बंसल ने कहा कि अमेरिका की मदद से भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के फैसले के बाद भी इसका उल्लंघन किया गया. भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार पाकिस्तान हमले करता रहा. इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तान मानने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि साल 1965 और 1971 में भारत ने इस पड़ोसी देश को बुरी तरह से हराया था, लेकिन वह बाज नहीं आ रहा है. आतंकवाद को पाकिस्तान आश्रय देता आ रहा है. इस बार भी मारे गए आतंकवादियों को पाकिस्तान के झंडों में लपेटकर सम्मान दिया गया. उन्होंने हिंदुस्तान को शांत देश बताते हुए कहा कि भारत कभी भी पहले आक्रमण नहीं करता. जब उन्होंने हमारे पर्यटकों को निशाना बनाया, तो हमारी तरफ से कार्रवाई की गई. यह सेना का देश है. मुझे नहीं लगता कि उनकी तरफ से कुछ भी अच्छा किया जाएगा.

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के मोदी सरकार की युद्ध नीति की तारीफ पर पवन कुमार बंसल ने कहा कि सभी दल एकजुट होकर प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं. सभी ने सरकार को समर्थन देने की बात कही थी. पूरा देश, चाहे विपक्ष हो या सत्ताधारी, सभी इस मुद्दे पर एकजुट हैं. भारतीय सेना के फैसले और कार्रवाई का सारे विपक्ष ने स्वागत और सराहना की है.

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के जवाबी हमलों का भारतीय सेना ने सटीक जवाब दिया है. इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने एक लेख में मोदी सरकार की युद्ध नीति की सराहना की है.

एएसएच/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now