लंदन, 5 अगस्त . इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लिश टीम के रवैये की आलोचना की है. Monday को ‘केनिंग्टन ओवल’ में मेजबान टीम को छह रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.
माइकल वॉन ने सुबह के सत्र में इंग्लैंड के जोखिम भरे रवैये की आलोचना की. इंग्लैंड को मुकाबले के अंतिम दिन जीत के लिए महज 35 रन की दरकार थी. इंग्लैंड के पास चार विकेट शेष थे. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने मुकाबला अपने नाम करते हुए सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की.
वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, “मैं उस टीम (इंग्लैंड) पर बहुत सख्ती नहीं करना चाहता, जिसे इस हफ्ते बदकिस्मती का सामना करना पड़ा. वह शायद अपने सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेटर के बिना मैदान में उतरे, और फिर पहले दिन एक प्रमुख गेंदबाज को खो दिया. इंग्लैंड को प्रभावी रूप से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए छह रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसलिए मैं बहुत आलोचना नहीं करना चाहता.”
उन्होंने लिखा, “लेकिन सच बात यह है कि इंग्लिश टीम घबरा गई थी. जैसे-जैसे वह जीत के करीब पहुंचते गए, उन्होंने ज्यादा जोखिम उठाने की कोशिश की. आखिरी दिन उनका तरीका गलत था. यह बहुत जोखिम भरा था. अगर इसमें 15 ओवर लगते हैं, तो लगे. आपको पांच ओवर में 35 रन बनाने की जरूरत नहीं है. बस एक स्थिर दिमाग की जरूरत थी.”
पूर्व कप्तान ने लिखा, “अगर भारत इस तरह हारता, तो हम कहते कि उन्होंने हार मान ली. अगर दक्षिण अफ्रीका इस तरह हारता, तो हम कहते कि उन्होंने हार मान ली. यह इतनी भारी चूक थी. यह हार इंग्लैंड को सचमुच बहुत नुकसान पहुंचाएगी. जब आप जानते हों कि आपको मैच जीतना है, तो हार बहुत निराशाजनक होती है.”
बता दें कि इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब मे इंग्लैंड की टीम 367 रन पर सिमट गई. सिराज ने 104 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जबकि कृष्णा ने चार विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इंग्लैंड को हैरी ब्रुक (111) और जो रूट (105) के शतकों ने सहारा दिया, लेकिन अंत में यह नाकाफी साबित हुआ.
–
आरएसजी
The post इंग्लैंड की टीम घबरा गई, आखिरी दिन उनका रवैया गलत था: माइकल वॉन appeared first on indias news.
You may also like
OICL Assistant Recruitment 2025: 500 पदों के लिए आवेदन शुरू, जान लें अप्लाई करने का तरीका
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव
Government Jobs: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया