Patna, 18 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए Saturday को एनडीए के दो प्रमुख प्रत्याशियों ने किशनगंज जिले की किशनगंज और बहादुरगंज सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया.
एनडीए गठबंधन की ओर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर बहादुरगंज सीट से मुहम्मद कलीम उद्दीन और किशनगंज से भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह ने पर्चा दाखिल किया. दोनों ही उम्मीदवारों ने शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास को मुख्य चुनावी मुद्दा बताते हुए जनता से समर्थन मांगा.
मुहम्मद कलीमुद्दीन ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाना मेरा मुख्य एजेंडा है. एनडीए Government के नेतृत्व में बहादुरगंज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. जनता का आशीर्वाद ही हमारी ताकत है.
भाजपा की दिग्गज नेत्री स्वीटी सिंह पांचवीं बार इस सीट पर अपना भाग्य आजमा रही हैं, लेकिन अब तक किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. फिर भी हार न मानने वाली स्वीटी सिंह ने विकास को अपना मुख्य मुद्दा बताया है और एक अनोखे अंदाज में वोट देने की अपील की है.
पूर्व विधायक सिकंदर सिंह की पत्नी स्वीटी सिंह के लिए यह पांचवां मौका है. 2005, 2010, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में वे हार चुकी हैं, लेकिन इस बार उनका दावा है कि विकास की लहर उन्हें विजयी बनाएगी. बता दें कि किशनगंज विधानसभा सीट कांग्रेस का परंपरागत गढ़ रहा है.
नामांकन के बाद स्वीटी सिंह खगड़ा कालू चौक स्थित काली माता के दरबार में पहुंचीं. यहां उन्होंने माता के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया.
स्वीटी सिंह ने कहा कि विकास ही हमारा मुख्य मुद्दा रहेगा. किशनगंज को बेहतर सड़कें, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाना मेरा सपना है. इस बार मैं लोगों से पांचवीं बार वोट मांगने जा रही हूं.
उन्होंने एक भिखारी का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई भिखारी लगातार पांच बार किसी से भीख मांगे तो बाध्य होकर वह व्यक्ति एक बार जरूर भीख दे देता है. ठीक वैसे ही, मैं आप सभी से पांचवीं बार फिर वोट की भीख मांग रही हूं. उम्मीद है कि सभी धर्मों के लोग अपना बहुमत देकर मुझे कामयाब जरूर करेंगे.
–
एमएस/वीसी
You may also like
Kidney Failure Signs : पानी पीने के बाद अगर दिखें ये बदलाव, तो समझ लें किडनी दे रही SOS सिग्नल
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास` गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
38 की उम्र में भी जादू बिखेर रहे लियोनेल मेसी, हैट्रिक जड़कर जीता MLS 2025 का गोल्डन बूट
तान्वी शर्मा ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ नो किंग प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे