Mumbai , 11 अक्टूबर . Bollywood की जानी-मानी Actress और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स संगीता बिजलानी इस साल Maharashtra के पुणे जिले के पवाना इलाके में स्थित फार्म हाउस में हुई चोरी के बाद से सदमे और तनाव में हैं. वह अभी भी इस घटना से उबर नहीं पाई हैं.
Saturday को उन्होंने पुणे में एक पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस घटना पर खुलकर अपनी बात रखी.
संगीता ने बताया कि वह खासतौर पर पुणे एसपी संदीप सिंह गिल से मिलने आई थीं ताकि इस मामले की जांच तेज की जा सके. उन्होंने कहा कि चोरी के बाद उन्हें अपने ही घर में असुरक्षा महसूस होती है, जबकि वह पिछले बीस वर्षों से उसी घर में रह रही हैं.
जानकारी के अनुसार, उनका फार्म हाउस पिछले चार महीनों से खाली था. जब संगीता बिजलानी 18 जुलाई को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अपने बंगले पर पहुंचीं, तो उन्हें घर में हुई चोरी का पता चला. चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे थे और पहली मंजिल से 50,000 नकद और एक टीवी सेट, जिसकी कीमत लगभग सात हजार रुपए थी, चुरा ले गए. इस तरह कुल 57,000 रुपए की चोरी हुई.
इस मामले की शिकायत लोनावला ग्रामीण Police स्टेशन में दर्ज की गई. Police ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने वाला व्यक्ति संगीता बिजलानी का निजी कर्मचारी है. हालांकि, अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और वे फरार हैं.
संगीता बिजलानी ने Police को दिए अपने बयान में बताया था, “मैं अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मार्च से फार्म हाउस पर नहीं जा पाई. जब मैं और मेरे दो हाउस हेल्प यहां आए, तो हमने देखा कि मेन गेट टूटा हुआ था. अंदर जाकर हमने पाया कि टीवी सेट, नकदी, और कई कीमती घरेलू सामान गायब थे. साथ ही cctv कैमरे भी तोड़ दिए गए थे. यह मेरे लिए बहुत दुखद है कि मेरे निजी स्थान पर इस तरह की घटना हुई.”
–
पीके/एएस
You may also like
समय आ गया है कि बिहार की जनता राजद के घोटालों की असली तस्वीर देखे: रविशंकर प्रसाद
W,W,W: Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, बने साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले नंबर-1 गेंदबाज़
Janshakti Janata Dal Released List Of 21 Candidates : जनशक्ति जनता दल के 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, तेज प्रताप यादव महुआ से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
जन सुराज पार्टी ने की उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
विकास योजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि के मुआवजा हो तत्काल भुगतान : उपायुक्त