New Delhi, 18 अगस्त . दिल्ली में जारी जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने Chief Minister रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
आतिशी ने आरोप लगाया कि मानसून के बीच भी राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं, जबकि सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति भाजपा सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही को उजागर करती है.
आतिशी ने अपने पत्र में कहा कि कालकाजी, बदरपुर, ओखला, साउथ और सेंट्रल दिल्ली समेत कई घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नलों में पानी सूख चुका है. उन्होंने कहा, “यह चौंकाने वाली बात है कि अभूतपूर्व मानसून के बावजूद दिल्लीवाले रोज़ाना पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. एक ओर पूरी दिल्ली बारिश से जलमग्न है, तो दूसरी ओर नलों में पानी नहीं आ रहा. यही भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी का सच है.”
नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली जल बोर्ड और भाजपा सरकार की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि बारिश के मौसम में ही यह स्थिति है तो गर्मियों में हालात और भयावह हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को दिल्ली जल बोर्ड का कार्यभार संभाले लगभग छह महीने हो चुके हैं, ऐसे में अब बहानेबाजी या दोषारोपण से काम नहीं चलेगा.
आतिशी ने Chief Minister रेखा गुप्ता से यह भी सवाल किया कि Sunday को जब वह प्रधानमंत्री और हरियाणा के Chief Minister के साथ बैठक में थीं, तब पानी की समस्या का समाधान क्यों नहीं निकाला गया? उन्होंने कहा कि चार इंजन वाली सरकार केंद्र, दिल्ली, हरियाणा और यूपी में भाजपा की सत्ता होने के बावजूद दिल्ली की जनता बुनियादी जरूरतों से वंचित है. आतिशी ने कहा, “दिल्ली की जनता इसलिए परेशान हो रही है क्योंकि उन्होंने भाजपा पर विश्वास किया. लेकिन भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है.”
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
IND vs PAK Prediction: वसीम अकरम ने बताया कौन जीतेगा मैच, जानिए पूरी डिटेल
Cricket News : फिटनेस के मामले में नंबर 1 है ये खिलाड़ी, सहवाग ने किया खुलासा
Government recruitment: सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर निकली भर्ती, 27 से कर सकेंगे आवेदन
BPSC AEDO Recruitment 2025: एईडीओ के पदों पर आवेदन 27 अगस्त से शुरू, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
Cricket News : ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का नाम सुनकर रह जाएंगे हैरान