चंडीगढ़, 3 नवंबर . Haryana में 15 नवंबर से धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में 10वां विश्व अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जो 5 दिसंबर तक चलने वाला है. यह जानकारी Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Monday को प्रेसवार्ता करके दी.
Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा, “पहली बार यह महोत्सव 21 दिनों तक चलेगा, जिसमें संस्कृति, ज्ञान और आध्यात्म का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा. 2014 में Prime Minister ने कुरुक्षेत्र के आगमन के दौरान कहा था कि गीता स्थली के तौर पर पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.”
उन्होंने कहा कि इसके बाद हमने गीता महोत्सव को कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का फैसला लिया था. 2016 में इसकी शुरुआत की गई थी और तब से लेकर अब तक नौ वर्षों में इसकी सफलता और लोकप्रियता देखने को लगातार मिल रही है.
Chief Minister ने कहा, “कुरुक्षेत्र 48 कोस की परिधि में फैला है जिसमें अनेक तीर्थ स्थल हैं, जिनमें से कुरुक्षेत्र विकास स्थल की ओर से 182 तीर्थस्थलों की पहचान कर ली गई है. सबसे अच्छा है कि कुरुक्षेत्र की युद्ध भूमि में अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण ने भगवत गीता का उपदेश बताया था.”
उन्होंने कहा कि 2019 में यह महोत्सव लंदन और मॉरीशस में मनाया गया था. इसके बाद यह ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जापान, श्रीलंका, इंडोनेशिया सहित कई देशों में आयोजित किया गया था. हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन पूरे विश्व में हो रहा है. इसके साथ ही कुरुक्षेत्र में हर साल देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, जिससे इसकी लोकप्रियता भी देखी जा रही है.
उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने जो ज्ञान दिया था उसके 5163 साल पूरे हो गए हैं. यह महोत्सव देश-विदेशों में मनाया जाने लगा है. इस बार Madhya Pradesh पार्टनर स्टेट के तौर पर गीता महोत्सव में रहेगा और 24 नवंबर को ब्रह्महस्रोवर पर यज्ञ के बाद शुरुआत होगी. Chief Minister ने कहा कि श्री कृष्ण ने जो अमर वाणी दी है, उससे हर व्यक्ति आगे बढ़ सकता है. इस गीता महोत्सव में 16 देशों के 25 विद्वानों की उपस्थिति रहेगी. 29 नवंबर को संत सम्मेलन का आयोजन भी होगा और 1 दिसम्बर को 18 हजार छात्र गीता पाठ करेंगे.
–
एसएके/एएस
You may also like

बर्थडे के बहाने रेप! होटल में प्रपोज कर जीता भरोसा, फिर शादी से मुकरा शख्स

1500 की मनी ऑर्डर और 32 साल चला केस, रिटायरमेंट के बाद सब-पोस्टमास्टर को 3 साल की जेल, बिहार से जुड़ा पूरा मामला जानें

Titan की दूसरी तिमाही के सेल्स में 22% की मजबूत तेजी, प्रॉफिट 59% से बढ़ा, 4 Oct को शेयर में दिखेगा असर

सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर व वैश्विक सुरक्षा विषयों पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन

LIC निवेश प्लस: गारंटीड रिटर्न के साथ सुरक्षित भविष्य, अभी जानें!




