Next Story
Newszop

'रुद्र शक्ति' शिव-पार्वती की कहानी, परंपरा-आधुनिकता दोनों का मेल : अक्षरा सिंह

Send Push

पटना, 17 जुलाई . भोजपुरी सिनेमा की जब बात होती है तो अक्षरा सिंह का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है. अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरत आवाज से उन्होंने करोड़ों दिलों में खास जगह बनाई है. इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ को लेकर चर्चाओं में हैं. इस फिल्म में वह एक्टर विक्रांत सिंह के साथ नजर आएंगी.

फिलहाल, अक्षरा फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं और इसी कड़ी में Thursday को पटना पहुंचीं. उन्होंने से खास बातचीत की और फिल्म को लेकर कई अहम बातें बताईं.

से बात करते हुए अक्षरा ने बताया कि निर्देशक निशांत एस. शेखर और निर्माता सीबी सिंह ने फिल्म को एक अलग सोच के साथ बनाया है. फिल्म की कहानी शिव-पार्वती की पौराणिक और आध्यात्मिकता पर आधारित है. हम सब ने मिलकर बहुत ही अलग किस्म के कॉन्सेप्ट पर काम किया है. यह कहानी परंपरा और आधुनिकता दोनों का मेल है. उम्मीद करती हूं कि लोगों को यह पसंद आएगी.”

एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग काशी में बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से शुरू हुई और वहीं इसका समापन हुआ. इस अनुभव को उन्होंने ‘अद्भुत सफर’ बताया.

से बात करते हुए अक्षरा भोजपुरी सिनेमा पर लगने वाले आरोपों पर भी खुलकर बोलीं. उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्में अब सिर्फ अश्लीलता नहीं, आध्यात्मिकता और सिनेमा का मेल भी हैं.

अक्षरा ने कहा, “जब भी मैं पटना आती हूं, तो यहां की जनता मुझसे सवाल करती है कि भोजपुरी फिल्म कैसी होती है. लोग कहते हैं कि भोजपुरी फिल्में अश्लील होती हैं, लेकिन जब आप कुछ नया और अच्छा देंगे तभी धारणा बदलेगी. मैं बस यही कहना चाहती हूं कि अब एक ऐसी फिल्म आई है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ बड़े चाव से देख सकते हैं. ‘रुद्र शक्ति’ आपको आध्यात्मिकता से जोड़ेगी और सिनेमा का असली स्वाद भी देगी. यह एक संपूर्ण सिनेमा है. आप जरूर देखें और अपना अपार प्यार दें.”

बिभूति एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ की कहानी मनमोहन तिवारी ने लिखी है. दिलचस्प बात यह है कि वह इस फिल्म में बतौर एक्टर भी नजर आएंगे. फिल्म का म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है और गानों को राकेश निराला और प्यारेलाल यादव ने लिखा है.

‘रुद्र शक्ति’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पीके/एबीएम

The post ‘रुद्र शक्ति’ शिव-पार्वती की कहानी, परंपरा-आधुनिकता दोनों का मेल : अक्षरा सिंह first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now