राजगीर, 19 अक्टूबर . भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देने और वैश्विक सभ्यतागत संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कुलपति प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने इस सप्ताह दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
बताया गया कि पहला समझौता Mumbai में ज्योत और गीतार्थ गंगा आध्यात्मिक अनुसंधान संस्थानों के साथ और दूसरा रूस के काल्मिक स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ किया गया. ज्योत और गीतार्थ गंगा के साथ राविवार को Mumbai में हुए इस समझौते का मूल उद्देश्य प्राचीन जैन पांडुलिपियों और दूसरी अमूल्य भारतीय साहित्य के संकलन, संरक्षण और प्रकाशन को प्रोत्साहित करना है.
यह एमओयू साइनिंग कार्यक्रम पंडित महाराज साहेब युगभूषणसूरी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर नालंदा विश्वविद्यालय की तरफ से प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी, गीतार्थ गंगा की तरफ से ट्रस्टी निशित जावेरी और ज्योत की तरफ से ट्रस्टी डॉ. भास्कर शाह ने समझौते पर हस्ताक्षर किए.
नालंदा विश्वविद्यालय आगे होने वाले ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ कॉन्क्लेव में एक ‘नॉलेज पार्टनर’ के रूप में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा. इससे पूर्व, विश्वविद्यालय ने Friday को रूस की काल्मिक स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ भी एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य बौद्ध अध्ययन, ओरिएंटल भाषाओं और सांस्कृतिक अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाना है.
हाइब्रिड मोड में हुए इस कार्यक्रम में नालंदा विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कुलपति प्रोफेसर चतुर्वेदी ने किया और साथ ही, काल्मिक स्टेट यूनिवर्सिटी के रेक्टर प्रो. बद्मा कातिनोविच सालाएव, भारतीय दूतावास से निखिलेश चंद्र गिरी और विनय कुमार सहित दोनों संस्थानों के विशेषज्ञों की उपस्थिति रही.
विश्वविद्यालय के कुलपति सचिन चतुर्वेदी का मानना है कि इन दोनों समझौतों ने नालंदा विश्वविद्यालय की यात्रा में एक नई ऊर्जा और दिशा जोड़ी है. नालंदा इन साझेदारियों के माध्यम से आपसी शैक्षणिक सहयोग को अग्रसर करने के साथ-साथ वैश्विक संस्कृतियों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी का भी काम कर रहा है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
Diwali 2025: पूजा के लिए मिलेंगे ये तीन शुभ मुहूर्त, मिलेगा धनधान्य और सुख-समृद्धि का वरदान
Womens World Cup 2025: एक जीत से धूल जाएगा हैट्रिक हार का कलंक, आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, समझें समीकरण
बलोचिस्तान में बीएलए के हमले: तीन पाक सैन्य अधिकारी ढेर, विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या, लेवी बल ने किया विरोध प्रदर्शन
रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो` क्या देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध
दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींचने वाला गिरफ्तार