एजबेस्टन, 6 जुलाई . दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर हार का खतरा गहरा गया है. अंतिम दिन रविवार को 608 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने पहले सेशन की समाप्ति तक 153 रन बनाए हैं और उसके छह खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. जेमी स्मिथ 32 रन पर नाबाद हैं.
बारिश की वजह से पांचवें दिन का खेल निर्धारित समय से लगभग दो घंटे की देरी से शुरू हुआ. इंग्लैंड ने चौथे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया. दिन का पहला झटका इंग्लैंड को ओली पोप के रूप में लगा. पोप 24 रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर बोल्ड हो गए. उस समय इंग्लैंड का स्कोर 80 रन था.
स्कोर में अभी तीन रन का इजाफा हुआ था कि आकाश दीप ने हैरी ब्रूक को आउट कर दिन का दूसरा और कुल पांचवां झटका दिया. ब्रूक 23 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ ने पारी को संभालने की कोशिश की और छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 153 तक पहुंचाया. लेकिन इसी स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने स्टोक्स को 33 के स्कोर पर आउट कर दिया. स्टोक्स का विकेट गिरते ही लंच ले लिया गया. पिछली पारी में नाबाद 184 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 32 रन पर नाबाद हैं.
भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस मैच में टीम की वापसी कराई है. पहले पारी में सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए थे. दूसरी पारी में भी ये गेंदबाज इंग्लैंड को बैकफुट पर लाए हैं. आकाश दीप चार विकेट झटक चुके हैं. एक-एक विकेट सिराज और सुंदर को मिला है.
बारिश की वजह से दिन के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया. पहला सेशन भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से 7 बजे तक खेला गया. दूसरा सेशन 7:40 से 9:40 तक खेला जाएगा. रात 9:40 से 10 बजे तक टी ब्रेक लिया जाएगा. तीसरा और आखिरी सेशन 10 बजे से रात 11:30 बजे तक खेला जाएगा. कुल 80 ओवर फेंके जाएंगे.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल के 269, रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल के 87 रन की मदद से 587 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 407 पर समेट कर 180 रन की बढ़त ली थी. दूसरी पारी में गिल के 161, जडेजा के 69 और पंत के 65 रन की बदौलत छह विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की थी और 608 रन का विशाल लक्ष्य इंग्लैंड को दिया था.
–
पीएके/एकेजे
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?