नई दिल्ली, 1 जुलाई . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने मंगलवार को भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजद ‘समाजवादी’ नहीं, बल्कि ‘नमाजवादी’ पार्टी है.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि इस देश में मंदिर में पूजा करने वालों से लेकर मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले और चर्च में जाने वाले सभी संप्रदाय के लोगों को रहने का अधिकार है. इसके अलावा, जो लोग इन तीनों में से किसी को भी नहीं मानते हैं, उन्हें भी इस देश में रहने का अधिकार है. किसी को इससे आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
मनोज झा ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि अब राजनीतिक मुद्दों की नहीं, बल्कि जनसरोकार से जुड़े मुद्दों की बात होगी. अब बिहार में बात होगी कि कैसे लोगों को आगे बढ़ाया जाए. अब बिहार में बात होगी कि कैसे समाज में मौजूद हर व्यक्ति की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. अब हम बिहार में यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी के भी हितों पर कोई आघात नहीं हो.
मनोज झा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वक्फ संशोधन कानून का विरोध तमाम मुस्लिम समुदाय के संगठनों ने मिलकर किया था, जिसमें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा ए हिंद शामिल हैं. हमने तो इस मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. यहां तक कि न्यायालय ने भी सरकार से सवाल पूछा है. भाजपा के लोग नफरत से भरे हैं.
उन्होंने निशिकांत दुबे के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि मैं उनके बारे में क्या ही टिप्पणी करूं. उनके मन में जो आता है, वही बोलते हैं. उन्होंने निशिकांत दुबे को हिदायत देते हुए कहा कि आप अपने संसदीय क्षेत्र गोड्डा की चिंता कीजिए.
–
एसएचके/एबीएम
The post इस देश में सभी संप्रदाय के लोगों को रहने का अधिकार है : मनोज झा first appeared on indias news.
You may also like
रोजगार सृजन में वृद्धि मोदी सरकार की प्राथमिकता: गौरव वल्लभ
दूसरे टेस्ट से पहले शुभमन गिल का बड़ा बयान: बुमराह के खेलने का फैसला पिच देखकर होगा
मप्रः मुख्यमंत्री ने रोजगार प्रोत्साहन योजना और राष्ट्रीय खेल नीति 2025 की स्वीकृत के लिए माना प्रधानमंत्री का आभार
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यम : राष्ट्रपति
कांवड़ यात्रा का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए करें ये उचित नहीं : दिग्विजय सिंह