कोलकाता, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के तीन लोगों की मौत हुई है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमें उपलब्ध कराई गई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, कश्मीर में हुए अत्यंत दुखद हमले में हमारे राज्य के तीन लोगों की मृत्यु हो गई है.”
उन्होंने कहा, “मृतकों के परिवार के सदस्यों की मदद करने और कोलकाता तक उनकी आगे की यात्रा के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर हमारे प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. फ्लाइट के आज रात 8:30 बजे कोलकाता पहुंचने की संभावना है. दिल्ली में हमारा रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय परिवार के सदस्यों के संपर्क में है. मैं स्वयं इसकी निगरानी कर रही हूं और हमारे वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं. यह हम सभी के लिए अत्यंत दुखद समय है.”
सीएम ने आगे कहा, “मृतकों में बितेन अधिकारी (बैष्णभघाटा, कोलकाता), समीर गुहा (साखर बाजार, कोलकाता) और मनीष रंजन (झालदा, पुरुलिया) शामिल हैं. मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है, हालांकि मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. हम उनके परिवारों के साथ खड़े हैं.”
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था. हमले में कम से कम 25 पर्यटकों की मौत हो गई और कई अन्य पर्यटक एवं स्थानीय लोग घायल हो गए. पूरे विश्व ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली में मौजूद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ मंगलवार रात करीब 8:20 बजे श्रीनगर पहुंचे और उन्हें उपराज्यपाल, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी घटना के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. अमित शाह बुधवार को आतंकी हमले वाली जगह का दौरा करेंगे.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
बीच सड़क दूल्हे ने रोकी बारात, फिर किया ऐसा काम कि…, लोग बोले – वाह दूल्हा हो तो ऐसा!….
लड़की को गोद में उठाकर KISS करने लगा लड़का. ऊपर से आई आवाज फिर जो हुआ. VIDEO देखकर मजा आ जाएगा ♩
Guess This Bollywood Top Actress: भूमि पेडनेकर: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और सफलता की मिसाल
भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव: अब कक्षाएं चलेंगी सिर्फ इतनी देर, आउटडोर एक्टिविटी पर रोक
Over 24 Lakh Apply for Rajasthan Peon Jobs, Including MBA and PhD Holders: Alarming Snapshot of India's Job Crisis