मुंबई, 23 अप्रैल . पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सेलेब्स आहत और आक्रोशित हैं. किसी ने इसे कायराना कृत्य बताया तो किसी ने इसे अपूरणीय क्षति बताया है. इस बीच गायिका श्रेया घोषाल ने शेयर एक पोस्ट में बताया कि वास्तव में यह देश की आत्मा पर चोट है.
श्रेया ने दुख को व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ मैं पहलगाम के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकती. उस खामोशी के बारे में जो अराजकता के बाद आई होगी. उन परिवारों के बारे में जिनकी दुनिया फिर कभी पहले जैसी नहीं होगी. मेरे दिमाग में यही चल रहा है.”
घोषाल ने आगे लिखा, “यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि ऐसे सुंदर, शांतिपूर्ण स्थान पर भी लोगों की जान चली गई, जिनका हिंसा से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी वे इसके शिकार बन गए. यह हमारे राष्ट्र की आत्मा पर चोट है.“
संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घोषाल ने आगे लिखा, “मेरी संवेदनाएं इस बेवजह हिंसा से तबाह हुए परिवारों के साथ हैं. हम आपके दुख में साथ हैं और हम याद रखेंगे.”
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर राकेश बेदी ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहते नजर आए, “दोस्तों, मैं काम से देश के बाहर जा रहा हूं. इस वजह से एयरपोर्ट पर हूं. मुझे कुछ ही देर पहले ही यह समाचार मालूम चला कि कश्मीर में हमला हुआ है, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई.“
अभिनेता ने आगे कहा, “ ये बहुत बड़ी क्षति है. दिल दुख रहा है कि मैं आपको बता नहीं सकता मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं और विवश भी महसूस कर रहा हूं. जिन्होंने यह कृत्य किया है, उन्हें इसका खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा. सामने वाला देश है, उसे खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा. मुझे उम्मीद है कि हमारी सरकार उनको एक बड़ा और करारा जवाब दे.“
राकेश बेदी से पहले अभिनेता शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान चली गई. आतंकवाद के ऐसे कायराना कृत्यों से पीड़ा के अलावा कुछ नहीं निकलता. यह वह बात नहीं है जिसे किसी का भगवान कभी स्वीकार करेगा. मैं इस अपूरणीय क्षति से जूझ रहे परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.“
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले को इजराइल का पुरजोर समर्थन; भारत से युद्ध करने का संकल्प
भाई ने अपनी ही बहन के प्राईवेट पार्ट पर चाकू से किए 30 वार, फिर काटा गला, वजह जान हिल जायेंगे▫ ♩
विश्व बैंक की मध्यस्थता, नेहरू ने पाकिस्तान जाकर साइन किया… जानें क्या है सिंधु जल समझौता..
भूकंप तुर्की: भूकंप के झटकों से तुर्की हिल गया; रोमानिया को तगड़ा झटका
मनोज मुंतशिर का आतंकवाद पर कड़ा बयान: पहलगाम हमले के बाद भड़ास