बीजिंग, 30 सितंबर . चीनी सामाजिक कल्याण कोष ने Tuesday को वर्ष 2024 में राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण कोष के संचालन की रिपोर्ट जारी की.
इसके अनुसार वर्ष 2024 के अंत तक राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण कोष की कुल राशि 33 खरब 22 अरब 46 करोड़ 20 लाख युआन रही. पिछले साल सामाजिक कल्याण कोष की निवेश आय 2 खरब 18 अरब 41 करोड़ 80 लाख युआन रही. निवेश पर प्रतिफल 8.1 प्रतिशत रहा.
अपनी स्थापना के बाद से फंड का औसत वार्षिक निवेश रिटर्न 7.39 प्रतिशत है और संचित निवेश आय 19 खरब 99 करोड़ 80 लाख युआन रही.
बताया जाता है कि पिछले साल राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण कोष के लिए शुद्ध राजकोषीय आवंटन 69 अरब 64 करोड़ 80 लाख युआन था. वर्ष 2024 के अंत तक राष्ट्रीय सामाजिक कल्याण कोष को आवंटित राजकोषीय निधि और शेयर की कुल राशि 12 खरब 13 अरब 71 करोड़ 90 लाख युआन थी.
सामाजिक कल्याण कोष के स्वीकृत घरेलू निवेश में बैंक जमा, बांड, शेयर और इक्विटी आदि शामिल हैं. वहीं, स्वीकृत विदेशी निवेश में बैंक जमा जैसे मुद्रा बाजार उत्पाद, बांड, शेयर और जोखिम प्रबंधन के लिए व्युत्पन्न वित्तीय साधन आदि शामिल हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
इंदौरः लोकायुक्त ने निलंबित बाबू को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार
उज्जैनः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नगरकोट माता मंदिर में पूजन कर खरीदे सिंघाड़े
सिवनीः बस स्टैंड की घटना पर हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर: नवरात्र की महाष्टमी पर काली नृत्य के साथ हुआ जवारा विसर्जन,भक्ति में झूमते रहे श्रद्धालु
आत्मनिर्भर भारत की कल्पना ही विकसित भारत का मूल मंत्र : राकेश सिंह