New Delhi, 12 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी और विवादों का दौर तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आरपी सिंह ने social media पर वायरल एक कथित एआई वीडियो को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला है, जिसमें Prime Minister Narendra Modi की स्वर्गीय मां का अपमान किए जाने का दावा किया गया है.
आरपी सिंह ने इस वीडियो को शर्मनाक और निंदनीय करार देते हुए कहा, “यह विपक्ष का नैतिक दिवालियापन दर्शाता है. कांग्रेस अब गांधीवादी नहीं, बल्कि गालीवादी बन गई है. जिस तरह से बिहार की राजनीति में Prime Minister की स्वर्गीय माता को घसीटा जा रहा है, उसका जवाब बिहार की जनता जरूर देगी. इस तरह की हरकत विपक्ष की नीचता की पराकाष्ठा है.”
इसके साथ ही, आरपी सिंह ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथग्रहण समारोह में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने कहा, “विपक्ष को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में विश्वास नहीं है. उपराष्ट्रपति का शपथग्रहण एक संवैधानिक कार्यक्रम है, जिसमें विपक्ष के नेताओं को शामिल होना चाहिए था. लेकिन यह साफ है कि विपक्ष को लोकतंत्र से कोई सरोकार नहीं है. विपक्ष के इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये के लिए देश की जनता माफ नहीं करेगी.”
वहीं, तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन के उस बयान पर भी आरपी सिंह ने पलटवार किया, जिसमें स्टालिन ने राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करने की बात कही थी.
आरपी सिंह ने कहा, “एसआईआर को Supreme court ने मान्यता दी है. चुनाव आयोग ने इसे पूरे देश में लागू करने का फैसला किया है. तमिलनाडु भी भारत का हिस्सा है, इसलिए इस प्रक्रिया पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. एसआईआर को लेकर सीएम एमके स्टालिन की राय लोकतंत्र के खिलाफ है.”
उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के मुद्दे पर भी आरपी सिंह ने विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा, “क्रॉस वोटिंग हुई, यह सच है. विपक्ष के कुछ नेताओं ने एनडीए को वोट दिया, क्योंकि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी. विपक्ष को इस पर चिंतन करना चाहिए कि उनकी रणनीति में क्या कमी रही.”
–
एकेएस/एएस
You may also like
Canara Bank Vacancy 2025: केनरा बैंक में 3500 वैकेंसी, बिना एग्जाम सीधा सेलेक्शन, लास्ट डेट नजदीक
सेंसेक्स की फ्लैट ओपनिंग, निफ्टी 25,100 के लेवल के पार खुला, रियल्टी सेक्टर में तेज़ी
Rahul Gandhi: आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड मामला, राहुल गांधी ने भाजपा और आएसएस को लिया निशाने पर
ब्रेस्ट कैंसर के लिए वैक्सीन, कई ट्रायल बढ़ चुके हैं बहुत आगे
कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के बेटे हनुमंत मीणा का जयपुर में हृदयाघात से निधन