Next Story
Newszop

उत्तर प्रदेश में केवल राष्ट्रवाद और विकासवाद चलेगा : स्वतंत्र देव सिंह

Send Push

अयोध्या, 18 मई . उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह राज्य में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए बाराबंकी के बाद अयोध्या पहुंचे. रविवार सुबह उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए और अयोध्या की जल परियोजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

निरीक्षण के दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बीते आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में 1,600 जल परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जिनसे 40 हजार हेक्टेयर भूमि को संरक्षित किया गया है. बाढ़ नियंत्रण के लिए अब तक लगभग 10 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि केवल एक फसल में ही 50 हजार करोड़ रुपए की किसान जीविका को सुरक्षित किया गया है. वर्तमान में राज्य में 334 परियोजनाएं चल रही हैं, जिन्हें 15 जून से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सरयू नदी के घटते जल स्तर पर चिंता जताते हुए जल संचय को जन आंदोलन बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है ताकि भविष्य में जल संकट से बचा जा सके.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने सपा और कांग्रेस पर परिवारवाद और सत्ता की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “सपा और कांग्रेस का एकमात्र एजेंडा परिवार और सत्ता है, जबकि हमारी सरकार विकास और राष्ट्रवाद के लिए काम कर रही है.”

उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड, चार करोड़ पक्के मकान, बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध है. अयोध्या, काशी, मथुरा और नैमिषारण्य जैसे धार्मिक स्थलों पर हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. हाल ही में महाकुंभ में 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, जो उत्तर प्रदेश की वैश्विक पहचान को दर्शाता है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “पहले आतंकवादियों को छोड़ा जाता था, लेकिन आज श्रीनगर में तिरंगा लहराया जा रहा है. अब यूपी में न जातिवाद चलेगा, न परिवारवाद, केवल राष्ट्रवाद और विकासवाद चलेगा.”

एकेएस/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now