New Delhi, 2 नवंबर . Bollywood के ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान Sunday को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. देर रात से ही उनके घर मन्नत के बाहर फैंस जमा हैं और उनकी एक झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं.
हालांकि, इस बार शाहरुख बालकनी पर आकर फैंस को अपनी झलक नहीं दिखा सके, क्योंकि घर में कंस्ट्रक्शन का काम काफी समय से चल रहा है. फैंस के अलावा Bollywood सेलेब्स ने भी एसआरके को जन्मदिन की बधाई देनी शुरू कर दी है.
फिल्म ‘बाजीगर’ में शाहरुख खान के साथ काम करने वालीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान और अपनी पुरानी फोटो पोस्ट कर लिखा, “दिलों के सच्चे ‘बादशाह’ और मेरे पहले हीरो शाहरुख खान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पीढ़ी को रोमांस की असली कला सिखाने के लिए धन्यवाद, आपके उत्तम स्वास्थ्य, खुशी, प्यार और सफलता की कामना करती हूं. लव यू, बाजीगर ओ बाज़ीगर.”
फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने social media पर शाहरुख को ‘किस’ करते हुए फोटो पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, किंग शाहरुख खान, अगले 100 साल तक राज करो.” इसके साथ ही वामिका गाबी ने भी शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है.
90 के दशक के विलेन गुलशन ग्रोवर ने भी एक्टर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपनी और शाहरुख की पुरानी फोटो पोस्ट कर लिखा, “शाहरुख खान, मेरे भाई, मेरे और मेरे बेटे की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं.”
Actor आदित्य पंचोली ने भी शाहरुख खान के साथ अपनी पुरानी यादें ताजा की हैं. उन्होंने पुरानी फिल्मों के सेट से फोटो डाली हैं, जिसमें दोनों को मस्ती करते देखा जा रहा है. उन्होंने विश करते हुए लिखा, “आपको खुशी, प्यार और हमेशा मुस्कुराहट से भरे जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपकी दयालुता, गर्मजोशी और खुशियां बांटने की क्षमता हम सभी को प्रेरित करती है.”
फिल्ममेकर आनंद पंडित ने भी शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी है और पोस्ट कर लिखा, “मेरे प्यारे दोस्त शाहरुख खान को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. 60 साल के हो गए हैं और आज भी आप दिलों के बादशाह हैं. आपने दुनिया को प्यार करना सिखाया है.”
–
पीएस/एएस
You may also like

भारतˈ में यहां सिंदूर नहीं लगा सकती सुहागिन महिला कुर्सी पर बैठना भी है मना जानें क्या है वजह?﹒

हिंदू समाज तभी सशक्त जब युवा नशे से मुक्त हो : नीरज दोनेरिया

चिकित्सा क्षेत्र में तकनीकी साधनों को बढ़ाने की जरुरत : प्रो. विनय पाठक

10ˈ साल बाद 'साधु' बन आया पति, पहचान नहीं पाई पत्नी, रात में ही कर दिया कांड, दिल्ली से बिहार तक खलबली﹒

खुदˈ की जान देने जा रही लड़की की रिक्शेवाले ने बचाई थी जान 8 साल बाद लड़की ने ऐसे चुकाया एहसान﹒




