Next Story
Newszop

बिहार: औरंगाबाद में बिजली करंट से पुलिसकर्मी युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

Send Push

औरंगाबाद, 13 जुलाई . बिहार के औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के जोगड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसे में बिजली करंट की चपेट में आने से 32 वर्षीय संजय कुमार की मौत हो गई. यह घटना Saturday को उस समय हुई, जब संजय अपने घर की साफ-सफाई कर रहे थे. इस हादसे से पूरे गांव में शोक है.

मृतक संजय कुमार बिहार पुलिस में जवान थे और 2017 में उनकी नियुक्ति हुई थी. वह वर्तमान में मोतिहारी में तैनात थे और दो दिन पहले ही छुट्टी पर अपने गांव जोगड़ी आए थे.

बताया जाता है कि साफ-सफाई के दौरान वह बिजली के तार के संपर्क में आ गए, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए. शोर सुनकर परिजनों ने तुरंत बिजली कनेक्शन काटकर उन्हें बचाने की कोशिश की और आनन-फानन में उन्हें नजदीकी मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया.

सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने संजय की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया.

संजय के निधन की खबर सुनते ही पूरे जोगड़ी गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही सलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. संजय की 2010 में रेणु देवी के साथ शादी हुई थी और उनके दो बच्चे हैं. उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव वालों का कहना है कि संजय एक मिलनसार व्यक्ति थे.

एकेएस/एबीएम

The post बिहार: औरंगाबाद में बिजली करंट से पुलिसकर्मी युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now