बैतूल, 19 जुलाई . मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गलत साइड से जा रहे बाइक सवार की सामने से आ रही ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में युवक और उसकी भाभी की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर मीटर दूर चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतूल-इंदौर मार्ग पर चंडी जोड़ के पास Friday की शाम को यह हादसा हुआ.
चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया कि बाइक सवार फोरलेन पर गलत दिशा से जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और महिला ट्रक से टकराकर डिवाइडर के पास जा गिरी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि मृतकों की पहचान अखिलेश पिता प्रेम आहके (22) और मालती पति गोलू (40) के रूप में हुई है. अखिलेश अपनी भाभी को मायके कहुपानी से लेकर बाइक से गांव इमलीढाना लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जो Saturday को करवाया जाएगा.
–
एसएनपी/एससीएच
The post मध्य प्रदेश : बैतूल में बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, देवर-भाभी की मौत first appeared on indias news.
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 19 जुलाई 2025 : करियर और कमाई में आज आगे बढने का मौका मिलेगा
मॉर्निंग की ताजा खबर, 19 जुलाई: 'जीनियस एक्ट' पर ट्रंप का साइन, संसद सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक, पढ़ें टॉप अपडेट्स
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 19 जुलाई 2025 : आज सावन कृष्ण नवमी तिथि, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
सिर्फ 7500 रुपये में मिलेगा जर्मनी में जॉब का चांस! 4 शर्तों के साथ सरकार दे रही ये खास वीजा
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज