पटना, 16 अगस्त . बिहार में नए उद्यमियों के लिए Chief Minister नीतीश कुमार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. नीतीश कुमार ने अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है. इस पर विपक्षी दलों द्वारा निशाना साधा जा रहा है.
वहीं, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष को नीतीश कुमार की कोई भी योजना नहीं पचेगी. नीतीश कुमार ने जो भी घोषणा की है, उसे पूरा किया है. एक करोड़ रोजगार की बातें की हैं, वह निश्चित रूप से पूरा होगा. पहले हमारा लक्ष्य 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार का था. अब हम 50 लाख पर पहुंच गए. 20 लाख के लक्ष्य को पार कर हम 50 लाख तक पहुंच सकते हैं तो 50 लाख के लक्ष्य से हम एक करोड़ रोजगार पाने में जरूर सफल होंगे और इस पर लगातार काम किया जा रहा है.
उन्होंने प्रधानमंत्री के जीएसटी को लेकर घोषणा पर कहा कि जब पीएम मोदी ने भारत की बागडोर संभाली थी, उस समय हमारी अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी. उनके अथक प्रयास और नेतृत्व में आज चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था है और जल्द ही यह तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था हो जाएगी. बिहार को बजट में प्रधानमंत्री ने काफी कुछ दिया है और जिससे प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है. पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं तो करोड़ों की सौगात देकर जाते हैं.
अशोक चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर कहा कि उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. इस मुद्दे में कोई दम नहीं है. चुनाव आयोग कह रहा है कि गलत वोटर जुड़े नहीं और जायज वोटर कटे नहीं. इसके बाद बहस करने के लिए कुछ भी नहीं है. राहुल गांधी लोगों के बीच में भ्रम फैला रहे हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
मंडप में लेट पहुंचा दूल्हा तो गुस्साई दुल्हन ने दूसरेˈ से कर ली शादी सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा
कौन से नाम वाले लोग नहीं पाते सच्चा प्यार?
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनीˈ रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकरˈ लोग करते हैं एक-दूसरे से बात
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO कीˈ नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप