Mumbai , 3 नवंबर . टीवी और social media की दुनिया में अक्सर फैंस अपने पसंदीदा सितारों के निजी जीवन की छोटी-छोटी खुशियों और दुखों को महसूस करते हैं. ऐसे ही पल इस बार टीवी की लोकप्रिय Actress अंकिता लोखंडे ने अपने पिता को याद करते हुए साझा किए.
उन्होंने Monday को अपने पिता की जयंती पर उन्हें याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उनके और उनके पिता के बीच अनमोल पलों की झलक है.
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके और पिता के कई खास और यादगार पल दिखाए गए हैं. वीडियो को एआई से बनाया गया है, जिसमें अंकिता अपने पिता के साथ हर छोटे-छोटे पल को बिताते हुए नजर आ रही है.
अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे पापा के लिए… जो इस दुनिया से ऊपर हैं, हमें अपनी रोशनी और चमक से आशीर्वाद देते हैं. आज उनके जन्मदिन पर, हम उनकी शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके प्यार को हमारे चारों ओर हर छोटी-छोटी चीज में महसूस करते हैं. वे भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका प्यार और उनकी यादें हमेशा हमारे साथ हैं. वे हमारे दिलों में रहते हैं, हमारी यादों में रहते हैं और हमारे हर काम में उनका आशीर्वाद मौजूद हैं.”
अपने पोस्ट में आगे लिखा, ”आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से पुराने फोटो या वीडियो को जीवंत किया जा सकता है. इन तकनीकों की मदद से हमें अपने प्यारे लोगों की यादें फिर से जीती-जागती लगती हैं. यह अनुभव बहुत भावनात्मक है. पापा की मुस्कान को फिर से देखना, भले ही यह केवल तस्वीर या वीडियो में ही क्यों न हो, आत्मा को छू जाता है.”
अपने पोस्ट में उन्होंने आखिर में कहा, ”पापा, हम आपको हर दिन याद करते हैं. आप हमेशा हमारी ताकत हैं; आप हमेशा हमारे लिए एक मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत रहेंगे.”
इस पोस्ट में अंकिता ने बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के गाने ‘पापा मेरी जान’ का इस्तेमाल किया.
बता दें कि अंकिता के पिता, शशिकांत लोखंडे का निधन 12 अगस्त 2023 को Mumbai में हुआ था. उन्होंने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी.
–
पीके/एएस
You may also like

45000 यूपी होमगार्ड भर्ती में 2 बड़े बदलाव, 10वीं पास को मिलेगा मौका, UPPRPB की हुई एंट्री

चुनाव तैयारियों का जायजा लेने उतरी अजित पवार की एनसीपी, पांच दिन चलेगी विभागवार बैठक

नेपाल के रिश्तेदार, बंगाल की नौकरी और बिहार का पता... SIR के बाद बिहार के इन दो जिलों की दिक्कत कौन समझेगा

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को 'बेवफा' कहने वाले रील पर ठोका लाइक, फैंस ने 'भाभी जी' से कहा- पूरा कंट्रोल रखा है

पाकिस्तान फिर से कर रहा परमाणु बम का परीक्षण ... डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर पाकिस्तान ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात




