भुवनेश्वर, 29 अक्टूबर . Odisha सतर्कता विभाग ने Wednesday को बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के बलांगीर जिले के ततलागढ़ में तैनात एक वरिष्ठ कर अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी अधिकारी ने एक व्यवसायी से तीन वित्तीय वर्षों से लंबित व्यावसायिक कर पर लगाए गए जुर्माने को माफ करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.
सतर्कता विभाग के अनुसार, आरोपी उमाकांत महाकुर, जो वर्तमान में सहायक कर एवं GST अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, को 29 अक्टूबर को 12,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. विभाग ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि शिकायतकर्ता (व्यवसायी) ने अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने की सूचना विभाग को दी थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को उसके कार्यालय में पकड़ लिया.
जांच के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने तीन वर्षों (प्रति वर्ष 2,500 रुपए की दर से कुल 7,500 रुपए) का व्यावसायिक टैक्स अदा नहीं किया था. इस पर अधिकारी ने उसे कर, जुर्माना और ब्याज सहित कुल 23,600 रुपए का भुगतान करने का नोटिस जारी किया था. जब शिकायतकर्ता ने केवल टैक्स की राशि चुकाने का अनुरोध किया तो महाकुर ने ऐसा करने से इनकार करते हुए जुर्माना और ब्याज माफ करने के लिए 12,000 रुपए की रिश्वत की मांग की.
रिश्वत देने से इनकार करने पर शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत Odisha सतर्कता विभाग से की. शिकायत सत्यापित होने के बाद विभाग ने ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई. Wednesday को इस अभियान के दौरान, महाकुर को उसके कार्यालय में रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. गवाहों की मौजूदगी में पूरी रिश्वत राशि बरामद कर ली गई.
इसके बाद सतर्कता टीम ने महाकुर के सुबरनपुर स्थित Governmentी आवास, बलांगीर के गांधीनगर पाड़ा स्थित निजी घर और टिटलागढ़ स्थित कार्यालय कक्ष में एक साथ तलाशी अभियान भी चलाया.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और Thursday को अदालत में पेश किया गया. इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Odisha सतर्कता विभाग ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी Governmentी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

Bigg Boss 19 LIVE: राशन टास्क में मचेगा तगड़ा बवाल, एक-दूसरे से भिड़ेंगे घरवाले क्या होगा अंजाम?

DLF The Dahlias: 380 करोड़ रुपये की डील... NCR के उद्योगपति ने गुरुग्राम में खरीदे चार नए फ्लैट, महंगी प्रॉपर्टी में दिल्ली-मुंबई को टक्कर

बेटी के जन्मदिन पर केक कटते ही पिता ने क्यों लगाई फांसी? 8 महीने पहले भाई ने भी दे दी थी जान

एनएचएआई की बड़ी उपलब्धि! टोल कलेक्शन की लागत वित्त वर्ष 2024-25 में 43 प्रतिशत कम हुई

घर से मंदिर हटवाया, पूजा नहीं करता... उत्तराखंड हाई कोर्ट में तलाक की अर्जी, महिला ने बताया संत रामपाल कनेक्शन




