नई दिल्ली, 10 मई . टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, अब अनुभवी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के करीबी सूत्रों के अनुसार, 36 वर्षीय इस दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में खेल के सबसे लंबे प्रारूप से दूर रहने की अपनी मंशा जाहिर की है.
टेस्ट क्रिकेट में 2011 में डेब्यू करने वाले कोहली पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी आक्रामक कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति पैशन ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों ही जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है. टेस्ट में 9,000 से अधिक रन और 30 शतकों के साथ, कोहली की क्रीज पर मौजूदगी किसी आइकॉनिक खिलाड़ी से कम नहीं है.
हालांकि, बीसीसीआई अभी इस अनुभवी बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट से जाने देने के लिए तैयार नहीं है. सूत्रों से पता चलता है कि शीर्ष अधिकारियों ने कोहली से संपर्क किया है और उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, खासकर महत्वपूर्ण दौरों को देखते हुए. भारत को आगे अभी इंग्लैंड का लंबा दौरा करना है और ऐसे में टीम इंडिया को विराट कोहली की जरूरत पड़ेगी.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “विराट अभी भी फिट हैं और रन बनाने के लिए भूखे हैं. ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी पूरी टीम को उत्साहित करती है. हमने उनसे अंतिम निर्णय लेने से पहले कुछ समय लेने का अनुरोध किया है.”
हालांकि कोहली ने इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर समर्थन के संदेशों की बाढ़ ला दी है. उम्मीद है कि आधुनिक समय के दिग्गज इस प्रारूप में एक बार फिर खेलेंगे. फिलहाल, भारतीय क्रिकेट बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. दूसरी ओर 20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू होनी है. नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में विराट के नहीं होने से युवाओं के कंधों पर सीरीज जीतने का भार होगा.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
एसआरएच और केकेआर जीत के साथ समाप्त करना चाहेंगे अपना अभियान (प्रीव्यू)
Pakistani Intruder Killed On Gujarat Border : बीएसएफ ने गुजरात बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, एटीएस ने कच्छ से जासूस को धर दबोचा
Shaniwar Ke Niyam : शनिवार को जो लोग करते हैं ये 5 काम, शनिदेव कर देते हैं उन्हें बर्बाद
ENG vs IND: टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, भारत को मिला नया कप्तान
12वीं मंजिल से गिरी महिला ने होश में आते ही जो कहा, सुनकर डॉक्टर भी रह गए दंग!