बीजिंग, 3 नवंबर . चीनी उप President हान चंग ने कुवैत के युवराज शेख सबाह अल खलेद अल-साबाह के निमंत्रण पर 1 से 2 नवंबर को कुवैत की औपचारिक यात्रा की.
कुवैत सिटी में उन्होंने क्रमशः अमीर शेख मिशअल अल-अहमद, युवराज शेख साबाह अल-खलेद और Prime Minister शेख अहमद अल-अब्दुलाह से भेंट की.
अमीर शेख मिशअल से भेंट के समय हानचंग ने President शी चिनफिंग की ओर से स्नेहपूर्ण अभिवादन और शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि चीन हमेशा चीन-कुवैत मित्रता को संजोकर रखता है और दोनों देशों के संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देता है. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय कमेटी के चौथे पूर्णाधिवेशन ने चौतरफा सुधार गहराने और उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करने का स्पष्ट संदेश भेजा. यह चीन-कुवैत संबंध बढ़ाने के लिए अच्छे मौके लाएगा. उम्मीद है कि कुवैत खाड़ी सहयोग संघ के रोटेटिंग अध्यक्ष के नाते इसके लिए और सकारात्मक प्रभाव लाएगा.
शेख अमीर ने हानचंग से President शी को अभिवादन पहुंचाने को कहा. उन्होंने कहा कि कुवैत President शी द्वारा प्रस्तुत चार वैश्विक पहल की प्रशंसा और समर्थन करता है. कुवैत चीन के साथ बेल्ट एंड रोड का सह निर्माण करने, संबंधित द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेज लागू करने और चीन-कुवैत संबंध अधिक ऊंचे स्तर पर बढ़ाने को तैयार है. कुवैत खाड़ी सहयोग संघ के देशों तथा अरब देशों और चीन का सहयोग नए स्तर पर बढ़ाने का उत्सुक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

फरीद चूहा के साथ मुंबई में ड्रग्स तस्करी, पुलिस ने 1400KM तक पीछे करके कुख्यात अकबर खाऊ यहां से दबोचा

हमारी संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है लुगूबुरु राजकीय महोत्सव : मुख्यमंत्री

गुर्जर आरक्षण समिति ने दी सरकार को आंदोलन की चेतावनी, 30 दिन में समाधान की मांग

सोनाक्षी सिन्हा-सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जटाधरा' का ट्रेलर रिलीज

Eggs Health Benefits : अंडा है हेल्दी, लेकिन इसके साथ ये चीजें खाई तो बढ़ेगा खतरा




