कोलकाता, 27 मई . अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) ने मंगलवार को 19 जून को होने वाले आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में कालीगंज निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलीफा अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
पार्टी की ओर से इसकी सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी गई. पोस्ट में लिखा, “यह घोषणा टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई. एक आधिकारिक बयान में, पार्टी ने कहा, “एआईटीसी, की अध्यक्ष ममता बनर्जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में, हमें 19 जून, 2025 को होने वाले आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.”
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट तृणमूल विधायक नसीरुद्दीन अहमद के इसी साल फरवरी माह में निधन होने के बाद यह सीट खाली हुई है. बता दें कि 25 मई को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव की घोषणा की थी. पांचों सीटों के लिए वोटिंग 19 जून को होगी. वहीं, वोटों की गिनती 23 जून को की जाएगी. चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 2 जून (सोमवार) तय की गई है, जबकि 3 जून (मंगलवार) को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 5 जून (गुरुवार) तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद 19 जून 2025 (गुरुवार) को मतदान कराया जाएगा. मतदान के बाद 23 जून (सोमवार) को वोटों की गिनती होगी.
चुनाव आयोग के अनुसार, 25 जून 2025 (बुधवार) तक पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी. चुनाव आयोग के अनुसार, यह उपचुनाव संबंधित क्षेत्र में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक माना जा रहा है. चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील की है. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, सभी जगहों पर अलग-अलग पार्टियों की सरकारें हैं. बंगाल में टीएमसी, गुजरात में भाजपा, पंजाब में ‘आप’ और केरल में सीपीआई (एम) की सरकार है.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
उपचुनाव के लिए हमारी पार्टी सौ प्रतिशत तैयार : अमन अरोड़ा
योगी सरकार गांवों में ग्रीन चौपाल का गठन करेगी, पर्यावरण संरक्षण में आमजन की भागीदारी होगी सुनिश्चित
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व नेताओं के लिए लगाए प्रशिक्षण शिविर, जिससे उन्हें पता चले कि किस तरह बात करनी है : सुषमा अंधारे
विश्वव्यापी कोरोना संकट: क्या लौटा है पुराना खतरा या यह है एक नई चुनौती? जानें सब कुछ
ट्रंप सरकार के नए फ़ैसले से भारतीय स्टूडेंट्स को क्या परेशानी? जानिए, सभी सवालों के जवाब