लंदन, 13 जुलाई . भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने स्वीकारा है कि लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन शतक बनाने की उनकी जल्दबाजी के चलते ऋषभ पंत रन आउट हो गए. केएल राहुल मानते हैं कि यह भारत के लिए बढ़त हासिल करने की कोशिश के लिए ‘आदर्श’ नहीं था.
लंच से पहले आखिरी ओवर में, ऋषभ पंत 74 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. पंत उस समय केएल राहुल को स्ट्राइक पर वापस लाने की कोशिश कर रहे थे, ताकि सलामी बल्लेबाज अपना शतक पूरा कर सके.
हालांकि, ऋषभ पंत के पवेलियन लौटने के बाद केएल राहुल ने लॉर्ड्स में अपना दूसरा शतक पूरा किया. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद केएल राहुल ने पत्रकारों से कहा, “पंत के आउट होने से कुछ ओवर पहले हमारी बातचीत हुई थी. मैंने उनसे कहा था कि अगर हो सके तो लंच से पहले मैं अपना शतक पूरा कर लूंगा. लंच से पहले बशीर के आखिरी ओवर में मुझे लगा कि मेरे पास शतक बनाने का अच्छा मौका है, लेकिन दुर्भाग्य से मेरी गेंद सीधे फील्डर के पास चली गई. यह ऐसी गेंद थी, जिस पर मैं चौका लगा सकता था.”
केएल राहुल ने कहा, “पंत बस स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे. वह मुझे वापस स्ट्राइक पर लाना चाहते थे. लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए था. इस एक रन-आउट ने वास्तव में भारत के स्कोरबोर्ड की गति थाम दी. यह हम दोनों के लिए निराशाजनक था. जाहिर है, कोई भी अपना विकेट इस तरह नहीं गंवाना चाहता.”
केएल राहुल ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वह एक विशेषज्ञ के साथ काम कर रहे हैं, जिसने उन्हें ‘रिएक्शन-टाइम ट्रेनिंग’ में मदद की. इस तरह की ट्रेनिंग फॉर्मूला 1 ड्राइवर्स करते हैं.
राहुल ने बताया, “पिछले एक-दो साल में, मैंने ‘मेंटल ड्रिल्स’ पर काम किया है. मैंने एक विशेषज्ञ के साथ थोड़ा समय बिताया, जिसने मुझे अपना रिएक्शन टाइम सुधारने में मदद की. मुझे लगता है कि कई दूसरे खेलों में भी इस तरह की ट्रेनिंग का इस्तेमाल किया जाता है. मैंने इसे फॉर्मूला 1 में कई बार देखा है.”
–
आरएसजी/एएस
The post पंत का रन आउट होना निराशाजनक, इससे टीम की रनगति धीमी पड़ी : केएल राहुल first appeared on indias news.
You may also like
बालासोर : पीड़िता के पिता ने कहा – न्याय के नाम पर सिर्फ झूठे वादे मिले
बिहार: 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' से लाभान्वित हो रहे भागलपुर के दिव्यांग, केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद
करोड़ों के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए के घर में रहने के लिए मजबूर, एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवनˈ
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने विकासपुरी में फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया
दिल्ली सरकार के तीन दिवसीय तीज मेला का 25 जुलाई को उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री