अमेठी, 27 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के अमेठी में Police का चल रहा ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ एक बार फिर सुर्खियों में है. जिले की जगदीशपुर कोतवाली Police ने Monday देर रात मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया.
Police के अनुसार, गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौहरपुरवा निवासी जावेद अपनी टीम के साथ गौहत्या के मामले में शामिल है. सूचना मिलते ही Police ने इलाके को घेर लिया और जब टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो उसने फायरिंग कर दी.
इसके बाद जवाबी कार्रवाई में Police ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो एक बदमाश के पैर में लगी. जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. घायल तस्कर को Police ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी गौहत्या की तैयारी कर रहा था.
अपर Police अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि घायल अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी के निशानदेही पर Police ने गोवंश हत्या में प्रयुक्त हथियार, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
जगदीशपुर Police की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है. ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत जिले में सक्रिय अपराधियों और गौ तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा. फिलहाल Police पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश कर रही है.
अपर Police अधीक्षक ने बताया कि Police काफी दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी. गोलीबारी में कोई Police वाला घायल नहीं हुआ है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. जावेद की निशानदेही पर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस ग्रुप में कितने लोग शामिल थे, उसका पता चलाया जा रहा है.
–
एसएके/एएस
You may also like

भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसका जमीनी कार्यकर्ता: धर्मपाल सिंह

सनसनीखेज वारदात: प्रेमी ने शादी से इंकार पर गर्लफ्रेंड को मारी गोली!

प्रदेश में 23 खेल अकादमियां की जल्द होगी स्थापना: सीएम

डॉलर के मुकाबले 38 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया

शेयर बाजार में तेजड़ियों की वापसी, मजबूती के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी




