चेन्नई, 23 अक्टूबर . तमिल फिल्मों के Actor विष्णु विशाल की फिल्म ‘आर्यन’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में Actress मानसा चौधरी उनके अपोजिट दिखाई देंगी.
हाल ही में Actor ने बताया कि मानसा चौधरी के कहने पर उन्होंने फिल्म से किसिंग सीन को हटा दिया. इस सीन को लेकर वह सहज नहीं थीं.
Actor विष्णु विशाल ने इस बात की जानकारी एक कार्यक्रम में दी. इस फिल्म को उनका प्रोडक्शन हाउस विष्णु विशाल स्टूडियोज भी प्रोड्यूस कर रहा है.
Actor ने कहा, “हमने फिल्म में एक गाना रखा था. यह एक रोमांटिक गाना था. हमने गाने के लिए एक किसिंग सीन शूट किया, जिसके बाद मानसा निर्देशक के पास गईं और इस तरह के सीन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने निर्देशक से कहा कि वह नहीं चाहतीं कि वह सीन गाने में शामिल किया जाए.”
उन्होंने कहा, “जब निर्देशक ने मुझे बताया कि उन्होंने क्या कहा है, तो मैं उनकी बात समझ गया और मैंने तुरंत निर्देशक से कहा कि हम ऐसा कुछ भी शूट नहीं करेंगे और हम गाने को बिल्कुल अलग तरीके से शूट करेंगे. इसके अलावा फिल्म की एडिटिंग में हमने उस सीन को काट दिया. मैं एक Actor के रूप में समझता हूं और सराहना करता हूं कि मानसा ने अपने विचार व्यक्त किए और हमने उस पर कार्रवाई की है. मैं यह इसलिए साझा कर रहा हूं क्योंकि मैं हमेशा महिलाओं और सिनेमा के प्रति उनके नजरिए का सम्मान करता हूं.”
‘आर्यन’ एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है, जिसके निर्देशक प्रवीण के. हैं. फिल्म को शुभ्रा और आर्यन रमेश ने भी प्रोड्यूस किया है. मूवी में Actor सेल्वाराघवन को एक सीरियल किलर के रूप में दिखाया गया है जो Police को चुनौती देना पसंद करता है.
इस फिल्म में विष्णु विशाल एक बार फिर एक Police अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. ‘आर्यन’ में सेल्वाराघवन, श्रद्धा श्रीनाथ, मानसा चौधरी, साई रौनक, तारक पोनप्पा, माला पार्वती, अविनाश और अभिषेक जोसेफ जॉर्ज जैसे कलाकार भी हैं.
मनु आनंद, जिन्होंने विष्णु विशाल की फिल्म ‘First Information Report ’ का निर्देशन किया था, इस फिल्म के सह-लेखक हैं. फिल्म का छायांकन हरीश कन्नन ने किया है. इस क्राइम थ्रिलर का संगीत सैम सी.एस. ने दिया है. फिल्म के स्टंट सिल्वा ने डायरेक्ट किए हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

AUS-W vs SA-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका ! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

Train Caught Fire: समस्तीपुर के सोनबर्षा के पास अमृतसर-पूर्णिया जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में भगदड़

उमेश यादव बर्थडे: भारतीय पिचों पर विदेशी पिचों से ज्यादा सफल तेज गेंदबाज

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में पाकिस्तानी तालिबान की क्या भूमिका है?

अबकी बार मोदी सरकार को आवाज देने वाले पीयूष पांडे का निधन




