New Delhi, 13 अक्टूबर . दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुनिरका गांव में Sunday देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां घरेलू विवाद के चलते एक महिला की मौत हो गई. वहीं, एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया.
Police ने इसे घरेलू हिंसा से जुड़ा मामला बताया है. मृतका की पहचान मणिपुर की रहने वाली थेम्पी खोंगसाई के रूप में हुई है, जो पेशे से ब्यूटीशियन थीं. वहीं, घायल व्यक्ति का नाम थांगजम विनी मीतई है, जो मुनिरका में किराने की दुकान चलाता था.
दिल्ली Police के अनुसार, Sunday को थाना किशनगढ़ में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें मुनिरका गांव की गली नंबर-1 में पति-पत्नी के बीच झगड़े की सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही Police की टीम मौके पर पहुंची, जहां घर का दरवाजा अंदर से बंद था. बार-बार दरवाजा खटखटाने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो Police ने जबरदस्ती दरवाजा तोड़ा.
Police की टीम जब घर में प्रवेश की तो देखा कि बाथरूम का दरवाजा भी अंदर से बंद था. Police ने जब उस दरवाजे को खोला, तो अंदर एक पुरुष और एक महिला खून से लथपथ बेहोश थे. दोनों के गले पर धारदार हथियार से कटे घाव थे.
दोनों को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है. Police ने मौके से एक चाकू भी बरामद किया है, जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया माना जा रहा है.
Police की जांच में पता चला है कि दोनों पिछले तीन वर्षों से साथ रह रहे थे. Saturday को किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ था. मृतका ने इस झगड़े की जानकारी अपने पिता को दी थी. चिंतित पिता ने तुरंत मकान मालकिन को फोन कर हाल जानने को कहा. इसके बाद मकान मालकिन की बेटी ने 112 पर कॉल कर Police को सूचना दी.
मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया. प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद से उपजे हिंसक झगड़े का लग रहा है. Police ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
–
पीएसके
You may also like
असम राइफल्स को 'पूर्वोत्तर का मित्र' माना जाता है: अरुणाचल के राज्यपाल
इंजीनियर्स के लिए मारा-मारा फिरेगा अमेरिका? भारत-चीन के छात्रों ने बजा दी खतरे की घंटी
लड़कियों को इन 3 नामों वाले लड़कों से होती है खास मोहब्बत
दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिजनों से मिलेंगे राहुल गांधी
बीएसएफ ने श्रीनगर में चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन किया