New Delhi, 5 अक्टूबर . केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Sunday को New Delhi में आयोजित चतुर्थ कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में ‘संचार: उभरती प्रौद्योगिकियां’ विषय पर संबोधित किया. सम्मेलन की थीम ‘अशांत समय में समृद्धि की तलाश’ पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India ने वैश्विक चुनौतियों को अवसर में बदलने की अनूठी क्षमता दिखाई है. दूरदृष्टि और दृढ़ता के बल पर India आज वैश्विक मंच पर एक नई पहचान बना रहा है.
कोरोना महामारी से मिली सीख को याद करते हुए सिंधिया ने कहा कि उस समय पूरी दुनिया, उद्योगों से लेकर शिक्षा क्षेत्र तक, एक ऐसे माइक्रोचिप पर निर्भर थी जो एक नाखून से भी छोटा होता है. उन्होंने कहा कि India ने इस चुनौती को अवसर में बदलते हुए 76 हजार करोड़ रुपए के सेमीकंडक्टर मिशन की शुरुआत की.
इस मिशन के तहत विभिन्न राज्यों में फैब्रिकेशन यूनिट्स स्थापित की जा रही हैं और 85,000 युवाओं को स्किलिंग ट्रेनिंग दी जा रही है. अब तक इस क्षेत्र में 1.6 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हो चुका है. सिंधिया ने कहा कि यह India को एक आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित कर रहा है.
सिंधिया ने कहा कि आज की दुनिया में अस्थिरता एक स्थायी तत्व बन चुकी है. कहीं संघर्ष, कहीं संरक्षणवाद, कहीं जलवायु संकट और कहीं मुद्रास्फीति. इसके बावजूद India ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर्ज कर अपनी आर्थिक शक्ति का प्रमाण दिया है. उन्होंने कहा कि India अब वैश्विक दक्षिण की धुरी बन चुका है. हमारा देश केवल निवेश का गंतव्य नहीं, बल्कि दिशा है. एक दृष्टि और एक मिशन है, जो अशांत समय में भी समृद्धि की राह दिखा रहा है.
Union Minister ने कहा कि India के पास आज 1.22 अरब से अधिक टेलीफोन उपभोक्ता और 944 मिलियन ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं, जो पिछले एक दशक में 15 गुना वृद्धि दर्शाते हैं. India ने दुनिया की सबसे तेज 5जी रोलआउट की है, जिससे केवल 22 महीनों में 99.8 प्रतिशत जिलों को कनेक्ट कर लिया गया है. डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे यूपीआई अब हर वर्ष लगभग 260 अरब लेनदेन संभालता है, जो वैश्विक डिजिटल लेनदेन का 46 प्रतिशत है. सिंधिया ने कहा कि India समावेश और सशक्तिकरण के माध्यम से नवाचार का वैश्विक केंद्र बन चुका है.
सिंधिया ने आगे कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India ने हाल ही में बीएसएनएल का पहला पूर्ण स्वदेशी 4जी स्टैक लॉन्च किया है, जिसे झारसुगुड़ा (Odisha) में प्रस्तुत किया गया. यह स्टैक सी-डॉट, टेजस नेटवर्क्स और टीसीएस के सहयोग से विकसित किया गया है. इस पहल के तहत 92,564 टावर लगाए जा चुके हैं, जो कश्मीर से कन्याकुमारी और भरूच से अरुणाचल प्रदेश तक कनेक्टिविटी प्रदान कर रहे हैं. India अब उन पांच देशों में शामिल हो गया है जो पूरी तरह स्वदेशी टेलीकॉम इकोसिस्टम विकसित करने में सक्षम हैं. बीएसएनएल ने 17 वर्षों बाद लाभ दर्ज किया है. इसके उपभोक्ता 78 लाख से बढ़कर 2.2 करोड़ हो चुके हैं. सभी टावर अब 5जी अपग्रेड के लिए तैयार हैं, जिससे India अगली तकनीकी लहर का नेतृत्व करेगा.
कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता संचार का अगला क्षेत्र है. India Government का इंडिया एआई मिशन देश में बड़े पैमाने पर कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वदेशी फाउंडेशनल मॉडल्स और स्टार्टअप्स को सशक्त कर रहा है. निजी क्षेत्र ने अब तक 38 हजार जीपीयू में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है, जबकि कुल एआई इकोसिस्टम में निवेश 10 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.
सिंधिया ने कहा कि एआई का विकास भारतीय भाषाओं में, भारतीय जरूरतों के अनुसार होना चाहिए. यह किसी आयातित तकनीक का रूप नहीं, बल्कि भारतीय सोच का विस्तार होना चाहिए. उन्होंने ‘भाषिणी ऐप’ को इसका उदाहरण बताते हुए कहा कि यह ऐप रीयल-टाइम अनुवाद के जरिए नागरिकों को सशक्त बना रहा है. India का लक्ष्य अब दुनिया के शीर्ष पांच एआई राष्ट्रों में शामिल होना है.
सिंधिया ने अपने संबोधन का समापन करते हुए India की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख किया. India आज मोबाइल डेटा उपभोग में विश्व में प्रथम, इंटरनेट उपयोग और मोबाइल निर्माण में द्वितीय, स्टार्टअप्स और वैज्ञानिक प्रतिभा में तृतीय और नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में चतुर्थ स्थान पर है. उन्होंने कहा कि India 2027 तक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. India की यात्रा धन और ज्ञान, दोनों के संतुलन की यात्रा है, जो ‘स्वदेशी नवाचार’, ‘आत्मनिर्भर क्षमताओं’ और ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना से प्रेरित है.
–
पीएसके/डीकेपी
You may also like
महिला वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया
उज्जैनः अचानक तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत
सिवनीः कलेक्टर ने चिकित्सकों को प्रतिबंधित दवाइयां प्रिस्क्राइब न करने तथा गाइडलाइन का पालन करने के दिए निर्देश
कफ सिरप गड़बड़ी: अशोक गहलोत ने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया, जांच की मांग की
अबरार अहमद ने शिखर धवन को लेकर की विवादित टिप्पणी