जम्मू, 18 अक्टूबर . सीबीआई ने जम्मू में एक सेक्शन अधिकारी को 80 हजार रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है. यह अधिकारी जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख फाइनेंस कॉर्पोरेशन (जेकेएलएफसी) के कानूनी विभाग में तैनात था.
सीबीआई के अनुसार, अधिकारी ने शिकायतकर्ता से 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 20 हजार रुपए की पहली किस्त लेते समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच एजेंसी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अधिकारी के खिलाफ एक शिकायत मिली थी. आरोपी सेक्शन अधिकारी शिकायतकर्ता से 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था, ताकि शिकायतकर्ता के 51 लाख रुपए के एमएसएमई लोन के निपटारे से संबंधित फाइल को आगे बढ़ा सके. शिकायतकर्ता के साथ बातचीत के दौरान पहली किस्त 20 हजार रुपए पर तय हो गई थी.
इसके बाद, सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की रिश्वत की पहली किस्त स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. यह राशि आरोपी ने मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन यूपीआई के जरिए ली थी, जो 51 लाख रुपए के एमएसएमई लोन के निपटारे से जुड़ी थी. आगे की किश्त निर्णय के सकारात्मक होने के बाद दी जानी थी.
सीबीआई ने जानकारी दी कि आरोपी के आवासीय परिसर पर तलाशी कार्य जारी है. जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है.
–
डीसीएच/
You may also like
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी देख बंद हो गई होगी सेलेक्टर्स की बोलती, रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में काट दिया बवाल
कल 19 अक्टूबर को इंद्र योग का उत्तम संयोग, हनुमानजी की कृपा से शुभ लाभ पाएंगे वृषभ, कर्क, मकर समेत 5 राशियों के जातक, पाएंगे धन और उपहार
रिलीज हुआ 'तेरे इश्क में' का टाइटल सॉन्ग, चला अरिजीत सिंह की आवाज का जादू
पत्नी अपना खर्च उठाने लायक है तो गुजारा भत्ता क्यों दिया जाए... दिल्ली हाई कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
ना चीन ना भारत, ऐपल ने इस देश को चुना अपना नया गैजेट बनाने के लिए