रांची, 27 अप्रैल . झारखंड के खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में एक युवक का शव जंगल में पेड़ से लटकता पाया गया. उसकी शिनाख्त भाकपा-माले के कार्यकर्ता डूंगी गांव निवासी 35 वर्षीय राम सिंह मुंडा के रूप में हुई.
परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
राम सिंह मुंडा के बड़े भाई एवं भाकपा-माले के अड़की प्रखंड सचिव गुरुवा मुंडा ने बताया कि राम सिंह 23 अप्रैल की शाम शौच के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो शुक्रवार को थाने में सनहा दर्ज कराया गया था. दो दिन बाद कुछ लोगों ने डीलबुरु जंगल में उसका शव पेड़ से लटका देखा.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.
मृतक के बड़े भाई गुरुवा मुंडा ने जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि राम सिंह मुंडा का कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. राम सिंह मुंडा की पत्नी ने भी हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.
रविवार को राम सिंह मुंडा का अंतिम संस्कार गांव में किया गया. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग जुटे. पार्टी की ओर से राम सिंह मुंडा के पार्थिव शरीर पर भाकपा-माले का लाल झंडा समर्पित कर अंतिम विदाई दी गई.
अंतिम संस्कार में पार्टी के पंचपरगना एरिया कमेटी सचिव शुकदेव मुंडा, रामेश्वर मुंडा, दुलाल मुंडा, गौर सिंह मुंडा, दलगोविंद मुंडा, लखीमनी मुंडा, मंगला मुंडा, गौतम मुंडा, बोनो मुंडा, बुधनलाल मुंडा, सानिका मुंडा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
–
एसएनसी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
जिन लोगों के हाथ-पैर में झुनझुनाहट के कारण सुन्न हो जाते है वे ये उपाय करे, मिलेगा रिजल्ट 100% ⤙
चेहरे के मस्सों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
28, 29 और 30 अप्रैल के दिन इन राशियों को मिलेगी अचानक बड़ी खुशखबरी माँ दुर्गा हुई मेहरवान
TVS iQube: Affordable Electric Scooter Now Available in 5 Variants with 150 km Range
जयपुर की जामा मस्जिद के बाहर STF के जवान तैनात, देर रात भारी हंगामे के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस