Patna, 6 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को Monday शाम 4 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है. इस बीच मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
बिहार के उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जैसे उम्मीद की जा रही थी, ठीक उसी के अनुरूप चुनाव आयोग की टीम प्रदेश में आई थी और वह दिल्ली जाएगी और चुनाव तारीख का ऐलान करेगी. विधानसभा चुनाव को लेकर हम लोग तैयार हैं.
चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा पर उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि निश्चित रूप से चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव आयोग के द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा, वह स्वागतयोग्य होगा. जिनको लोकतंत्र में विश्वास है वह स्वागत करेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त की टीम 2 दिन के बिहार दौरे से कल ही दिल्ली लौटी है. 4 अक्टूबर को चुनाव आयोग की टीम ने बिहार के मान्यता प्राप्त 12 Political दलों से बात की थी, जिसमें जेडीयू ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की थी.
मंत्री अशोक चौधरी ने Patna मेट्रो के शुभारंभ पर कहा कि यह बड़ी सौगात है. किसी ने पहले नहीं सोचा था कि यहां मेट्रो आएगी. बिल्कुल सपना साकार हुआ है. जो लोग दिल्ली और Lucknow जाते थे, वह सोचते भी नहीं थे कि कभी Patna में मेट्रो आएगी, लेकिन नीतीश कुमार ने वह पूरा किया है.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
रांची में आदिवासी हुंकार महारैली में 17 अक्टूबर को शामिल होगा खरवार भोगता समाज
मेदनीपुर के कलेघाई नदी में जलस्तर बढ़ा, प्रशासन से त्वरित कदम की मांग
गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का` है` या लड़की? यहां बिना 1रुपए खर्च करें पता लगा सकते हैं
क्या आप भी पेट की समस्याओं से परेशान हैं? जानें इन आसान उपायों के बारे में!
गज़ब! बार-बार काटने आ रही है नागिन` इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल अब तक 7 बार डंसा