New Delhi, 28 सितंबर . एप्पल आईफोन 17 एयर और 17 सीरीज के अन्य मॉडल्स की मांग फेस्टिव सीजन के कारण मजबूत बनी हुई है. यह जानकारी वेंडर्स और इंडस्ट्री एनालिस्ट की ओर से दी गई.
इंडस्ट्री एनालिस्ट का कहना है कि टेक दिग्गज India में अपनी सबसे अधिक फेस्टिव सेल्स हासिल करने के लिए तैयार है. नई सीरीज की सफलता के चलते 2025 में बिक्री में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि होगी. पिछले वित्त वर्ष में एप्पल की वार्षिक बिक्री लगभग 9 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी.
विश्लेषकों ने कहा कि आईफोन 17 सीरीज की बिक्री पहले सप्ताह में आईफोन 16 सीरीज की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक थी.
काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक के अनुसार, एप्पल India में प्रीमियमीकरण के चलन का प्रभावी ढंग से लाभ उठा रहा है और नया आईफोन 17 एयर, ज्यादा कीमत के बावजूद, पिछले साल के प्लस मॉडल की तुलना में अधिक लोकप्रिय हो रहा है.”
साथ ही कहा कि एप्पल इस त्योहारी तिमाही में 45 लाख शिपमेंट पार करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
सीएमआर के उद्योग अनुसंधान समूह के उपाध्यक्ष प्रभु राम ने कहा कि वैल्यू-फॉर-मनी फोनों के प्रभुत्व वाले बाजार में, बढ़ते मध्यम वर्ग की बढ़ती खर्च करने योग्य आय के कारण प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में अच्छी वृद्धि हो रही है.
आईफोन 17 (256 जीबी) की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है, जबकि आईफोन एयर (256 जीबी) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए है. आईफोन 17 प्रो (256 जीबी) की शुरुआती कीमत 134,900 रुपए और आईफोन 17 प्रो मैक्स (256 जीबी) की शुरुआती कीमत 149,900 रुपए है.
आईफोन एयर में एक बेहतरीन टाइटेनियम डिजाइन है जो हल्का और मजबूत है. आईफोन एयर का पिछला हिस्सा सिरेमिक शील्ड से सुरक्षित है और फ्रंट कवर सिरेमिक शील्ड 2 का उपयोग करता है, जो 3 गुना बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस प्रदान करता है, जिससे आईफोन एयर किसी भी पिछले आईफोन की तुलना में अधिक टिकाऊ हो जाता है.
–
एबीएस/
You may also like
Box Office: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' का जलवा, 100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म, जानिए कलेक्शन
मप्रः क्षेत्र की समृद्घि और किसानों की खुशहाली का आधार बनी मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना
जिस देश के लिए खून-पसीना बहाया अब उसी के लिए कभी नहीं खेल पाएंगे शाकिब अल हसन, हुए लाइफटाइम बैन!
LPG Price: महानवमी के दिन महंगा हो गया LPG का सिलेंडर, जानिए आपके शहर में क्या हो गया इसका दाम
हिंदी फिल्मों का 2025 में बॉक्स ऑफिस पर राज, साउथ को पीछे छोड़ा