कीव, 5 अक्टूबर . रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन के President वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर जेलेंस्की ने लिखा कि रूस हमारे नागरिक बुनियादी ढांचे को नष्ट करने की खुलेआम कोशिश कर रहा है. हमारा गैस बुनियादी ढांचा, हमारी बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन, सबको नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
जेलेंस्की ने कहा कि रूस की तरफ से की जा रही इस कार्रवाई पर दुनिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे ताकि दुनिया चुप न रहे और रूस को प्रतिक्रिया का एहसास हो.
इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा कि हर रूसी मिसाइल और हर रूसी हमलावर ड्रोन में ऐसे पुर्जे भी होते हैं जो अभी भी पश्चिमी देशों और रूस के करीबी देशों से रूस को आपूर्ति किए जा रहे हैं. उन्होंने लिखा कि एक रूसी किंजल मिसाइल में 96 विदेशी निर्मित पुर्जे होते हैं, जिनमें से कई बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिनका रूस खुद उत्पादन नहीं करता. खास बात यह है कि रूस द्वारा रातोंरात इस्तेमाल किए गए लगभग 500 ड्रोन में 100,000 से ज्यादा विदेशी निर्मित पुर्जे हैं, जिनका निर्माण अमेरिका, चीन, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, जापान, कोरिया गणराज्य और नीदरलैंड में किया जाता है.
वहीं, इससे पहले रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस के खिलाफ साजिश करने वाले देशों को चेतावनी दी थी. साथ ही उन्होंने यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए शर्तें रखी थीं. रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा था कि रूस के खिलाफ किसी भी आक्रमण का दृढ़ता से जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि पश्चिमी देश रूस के खिलाफ बल प्रयोग की धमकियां लगातार दे रहे हैं.
रूसी President वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बार-बार इस तरह के उकसावे को खारिज किया है. लावरोव ने कहा कि रूस का ऐसा कोई इरादा न तो कभी था और न ही है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
Jyotish Tips- शरद पूर्णिमा के दिन जन्में बच्चे होते हैं खास, जानिए इनके बारे में
Gneneral Facts- क्या आपको पता हैं किस देश में निकलता हैं सूरज, जानिए पूरी डिटेल्स
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के` लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
Travel Tips- चांद पर जाने में लगता हैं इतना समय, क्या आप जाना चाहेंगें
Health Tips- मुंह बंद करके खाना खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारें में