Mumbai , 31 जुलाई . निर्देशक राकेश रावत की शॉर्ट फिल्म ‘अलमारी का अचार’ का जर्मनी में आयोजित 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट 2025 में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ.
इस फेस्टिवल के दौरान फिल्म ने ‘बेस्ट शॉर्ट फिल्म’ का जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. इसे दुनियाभर की कई बेहतरीन शॉर्ट फिल्मों के बीच से चुना गया.
फिल्म की कहानी एक रूढ़िवादी भारतीय समाज के बीच समलैंगिक जोड़े की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है. समाज और परिवार की उम्मीदों के बोझ के बीच उनका रिश्ता कैसे अपनी पहचान के लिए संघर्ष करता है, कहानी इस पर आधारित है. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में मनवेन्द्र त्रिपाठी और मनोज शर्मा हैं, जिन्होंने अपने गहरे और दमदार अभिनय से किरदारों में जान डाल दी है.
निर्देशक राकेश रावत ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा, “हमने इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में ‘बेस्ट शॉर्ट फिल्म’ का पुरस्कार जीता. बहुत सारी अच्छी फिल्मों के बीच हमारी फिल्म को ये सम्मान मिला. टीम ‘अलमारी का अचार’ को बधाई!”
उन्होंने आगे लिखा, ”यह पुरस्कार जीतने की मुझे काफी खुशी है. साथ ही, यह मुझे उस जिम्मेदारी की याद भी दिलाता है जो अब मुझ पर है कि मैं इस फिल्म को और आगे लेकर जाऊं और अपनी फिल्म के साथ न्याय करूं.”
राकेश रावत ने न सिर्फ फिल्म का निर्देशन किया, बल्कि कैमरावर्क और एडिटिंग की जिम्मेदारी भी खुद संभाली है. फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद विशाल नाहर ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत कनिष शर्मा ने तैयार किया है. कनिष ने संगीतकार और गायक की दोहरी भूमिका इस फिल्म के लिए निभाई है. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी.
कनिष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारी शॉर्ट फिल्म ‘अलमारी का अचार’ ने जर्मनी के इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में ‘बेस्ट शॉर्ट फिल्म’ का पुरस्कार जीता! इस कहानी को जीवंत बनाने वाले सभी लोगों को बधाई. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने इस फिल्म में संगीत निर्देशक और गायक के रूप में योगदान दिया.”
–
पीके/केआर
The post राकेश रावत की फिल्म ‘अलमारी का अचार’ ने जीता अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, जर्मनी में रचा इतिहास appeared first on indias news.
You may also like
LPG Price: रक्षाबंधन से पहले गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, मिलेगा अब इतने रुपयों में
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला! 2699 जर्जर सरकारी इमारतें होंगी ध्वस्त, आदेश जारी जानें किन जिलों में होगी कार्रवाई
भारत में टेस्ला का पहला शोरूम: Model Y की लॉन्चिंग और भविष्य की योजनाएं
1 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Video: अम्यूजमेंट पार्क में गिर गया रोलरकॉस्टर, वायरल हो रहा दिल दहलाने वाला वीडियो