ब्यावर, 21 सितंबर . देशभर में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में Rajasthan के ब्यावर में साहू नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत Sunday को ब्यावर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने शहर के विजयनगर रोड स्थित साहू वाटिका में Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में साहू नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी विश्व में सबसे मजबूत और सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरे हैं.
मंत्री अविनाश गहलोत ने साहू समाज के लोगों को Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर के लिए साधुवाद दिया और रक्तदाताओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें साहू समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर सेवा कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया है.
मंत्री गहलोत ने कहा कि Prime Minister मोदी आज विश्व में सबसे मजबूत और सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरे हैं. वे देश की 140 करोड़ जनता की सेवा के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. पीएम मोदी ने देश की प्रतिष्ठा को विश्व में बढ़ाया है.
उन्होंने कहा कि हमें पीएम मोदी के 2047 तक विकसित India का सपना साकार करना है. इसके लिए हमें केंद्र और राज्य Government की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के Chief Minister के नेतृत्व में भाजपा Government जो काम कर रही है, उसे हमें आगे बढ़ाने का काम करना है, तभी विकसित Rajasthan का सपना साकार होगा. इस दौरान भाजपा नेता इंदर सिंह बागावास सहित समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे.
–
एएसएच/एएस
You may also like
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO
'पाकिस्तानी फालतू में उलझ रहे थे, सबक सिखा दिया', अभिषेक शर्मा ने हारिस रऊफ-शाहीन अफरीदी से भिड़ंत पर यूं लताड़ा