जम्मू, 26 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस हमले के विरोध में लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर भारतीय समुदाय के प्रदर्शन के दौरान एक पाकिस्तानी राजनयिक द्वारा कथित तौर पर गला काटने का इशारा किए जाने ने विवाद को और भड़का दिया है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, सभी पाकिस्तानी, चाहे वे सेना में हों, दूतावास में हों या अन्य कर्मचारी हों, मदरसे से निकले हैं, जिया-उल-हक की सेना के अनुयायी हैं. उन्हें गला काटने के अलावा कुछ नहीं आता, यह जिहादी मानसिकता है. मेरा मानना है कि जिस व्यक्ति ने विरोध प्रदर्शन के दौरान गला काटने का इशारा किया, उसके साथ लंदन पुलिस को सख्ती से पेश आना चाहिए.”
कश्मीर में आईएसआई की साजिश के बारे में उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कश्मीर में एक बड़ी साजिश रचने की कोशिश कर रही है. हमारी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहना चाहिए और उनके नापाक इरादों को नष्ट करना चाहिए.”
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फैसल वावड़ा के भारत विरोधी बयानों पर वैद ने कहा, “हम जवाब देने को तैयार हैं. भारत पाकिस्तान को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसाने की स्थिति में है. यह फैसला पाकिस्तान के पंजाब और सिंध जैसे क्षेत्रों को रेगिस्तान में बदल देगा. उनकी कृषि और खाद्य आपूर्ति चरमरा जाएगी.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जल शक्ति मंत्री के बीच बैठक पर उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को एक भी बूंद पानी न देने के फैसले से पाकिस्तान के पंजाब और सिंध जैसे क्षेत्र रेगिस्तान में बदल जाएंगे. उन्हें खेती के लिए नुकसान उठाना पड़ेगा और यहां तक कि भोजन के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा. पाकिस्तान सिंचाई के लिए बेताब हो जाएगा.”
कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान द्वारा की गई अकारण गोलीबारी पर वैद ने भारतीय सेना की ताकत पर भरोसा जताया. उन्होंने कहा, “हमारी सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. पाकिस्तान की कोई भी उकसावे की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तानी हमले में मारे गए जुड़वां, 'दोनों में से एक तो बच जाता'
Salute to work even during pregnancy :दीपिका-यामी समेत इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी में भी जारी रखी शूटिंग
Today Horsocpe: बौद्ध पूर्णिमा के दिन इस राशि के लोगों को धन योग का लाभ मिलेगा
छत्तीसगढ़: नारायणपुर कोंडागांव रोड पर भीषण हादसा, ट्रक ने 8 मवेशियों को रौंदा
Bad luck strikes employees! इस (गैर-आईटी) कंपनी ने की 10,000 लोगों की छंटनी, ये है वजह