अगली ख़बर
Newszop

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ सरकार बनाने की भाजपा को जरूरत नहीं: सुनील शर्मा

Send Push

श्रीनगर, 21 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने Chief Minister उमर अब्दुल्ला के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नेशनल कांफ्रेंस किसी भी स्थिति में भाजपा से हाथ नहीं मिलाएगी. भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा कि हम खुद नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ Government नहीं बनाएंगे. हम किसी भी शर्त पर Government नहीं बनाने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे ये दावे पूरी तरह से निराधार हैं. ऐसे भाषणों और बयानों के जरिए जम्मू-कश्मीर की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है.

सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा को पूरा विश्वास है कि चाहे राज्यसभा चुनाव हों, जम्मू-कश्मीर में उपचुनाव हों या बिहार चुनाव, पार्टी हर मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. हमें अपनी जनता पर पूरा भरोसा है. चाहे बिहार हो, बडगाम हो या नगरोटा, भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित रूप से बड़ी होगी.

कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि भाजपा राज्यसभा चुनाव के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त करेगी, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. ये दावे खोखले हैं और जनता को बरगलाने के प्रयास हैं.

भाजपा नेता सुनील शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में है और हम विपक्ष में ही खुश हैं. जम्मू-कश्मीर की जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का मेंडेट दिया है. हम विपक्ष में बैठकर लोगों की आवाज उठाएंगे.

उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आपके विधायक बिकने को तैयार हैं, लेकिन हम उन्हें खरीदने को तैयार नहीं हैं. हम उन लोगों के साथ कभी गठबंधन नहीं करेंगे जिनके हाथ आम नागरिकों के खून से रंगे हैं, जिन्होंने हमारे युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है और हमारे बच्चों के साथ विश्वासघात किया है.

हम नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कभी Government नहीं बनाएंगे और न ही हमें ऐसा करने की जरूरत है. हम उन लोगों के साथ कभी गठबंधन नहीं करेंगे जिनके हाथ निर्दोष कश्मीरियों के खून से रंगे हैं. हमारी प्रतिबद्धता जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति है, सत्ता की राजनीति के प्रति नहीं. हम जब चाहेंगे, अपनी जनता के विश्वास और समर्थन से Government बना लेंगे.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पारिवारिक विरासत से नहीं, बल्कि योग्यता से चुने गए नेताओं की जरूरत है. स्वतंत्र प्रतिनिधियों की गरिमा और निष्ठा पर सवाल उठाना, जैसा कि उमर अब्दुल्ला ने किया, सच्चे नेतृत्व के लिए अनुचित है. हमारे उम्मीदवार ईमानदारी, पारदर्शिता और सच्ची प्रगति के पक्षधर हैं. यह लड़ाई भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ है और एक ऐसे भविष्य के लिए है जिसका नेतृत्व सक्षम, ईमानदार नेता करें.

जम्मू-कश्मीर के लोग अहंकार पर नहीं, बल्कि जवाबदेही पर आधारित शासन के हकदार हैं.

एमएस/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें