Next Story
Newszop

मनोरंजन जगत में बने रहने के लिए लोगों से जुड़ना जरूरी: आशी सिंह

Send Push

New Delhi, 21 जुलाई . टेलीविजन अभिनेत्री आशी सिंह ने अपने अभिनय की शुरुआत ‘सीक्रेट डायरिज: द हिडन चैप्टर्स’ से की थी, अभिनेत्री ने बताया कि मनोरंजन जगत में बने रहने के लिए लोगों के साथ कनेक्ट होना बहुत जरूरी है.

समाचार एजेंसी से बातचीत में आशी ने कहा, आज के समय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहने के लिए मुझे लगता है कि प्रोजेक्ट्स पर काम करना जरूरी नहीं है, बल्कि लगातार लोगों से कनेक्ट रहना जरूरी होता है. इसीलिए मैं लोगों से कनेक्ट रहने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती हूं.”

अभिनेत्री ने बताया कि वह जब किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही होती, तो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं.

उन्होंने आगे कहा, जब मैं किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही होती, तो मैं इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो जाती हूं ताकि लोग मुझे देख सकें और मैं उन लोगों से बातचीत कर सकूं. मुझे लगता है कि मैं इसी तरह से प्रासंगिक बनी रहती हूं, और अगर मैं एक्टिव नहीं रह पाती, तो शायद कुछ महीनों से ऐसा प्रोजेक्ट करने लगती जो मुझे सुर्खियों में ला दे. इसलिए मैं ज्यादा परेशान नहीं रह पाती.”

बता दें, अभिनेत्री फिलहाल सोनी सब के रोमांटिक कॉमेडी शो “उफ्फ…ये लव है मुश्किल” में नजर आ रही हैं. इस शो में आशी शब्बीर अहलूवालिया भी हैं. यह कहानी कैरी की है, जो महत्वाकांक्षी और जिंदादिल युवती है. जो कम उम्र से ही अपने तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी संभालती है और वह आत्मनिर्भर और अपने सिद्धांतों पर अडिग है. वह वकील बनने की राह पर है.

वहीं, इस शो में अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया ‘युग’ नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. वह पेशे से वकील है, लेकिन अतीत में हुए दर्दनाक हादसों के कारण वह महिलाओं को शक की निगाहों से देखता है.

आशी सिंह ने हबीब फैसल द्वारा निर्देशित 2017 की फिल्म ‘कैदी बैंड’ में जेलर की बेटी की भूमिका अदा की थी. इसमें मुख्य भूमिका में आदर जैन और अन्या सिंह थे.

2017 से 2019 तक, उन्होंने रणदीप राय के साथ ‘ये उन दिनों की बात है’ में नैना अग्रवाल की मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके बाद अभिनेत्री ने ‘अलादीन – नाम तो सुना होगा’ में यास्मीन के किरदार में नजर आईं थी.

आशी सिंह टीवी सीरियल ‘मीत: बदलेगी दुनिया की रीत’ में अभिनेता शगुन पांडे के साथ मीत हुड्डा के रूप में नजर आईं. आशी ने “फर्स्ट कॉपी” के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी किया है, जहां उन्होंने मुनव्वर फारुकी के साथ आफरीन का किरदार निभाया है.

एनएस/केआर

The post मनोरंजन जगत में बने रहने के लिए लोगों से जुड़ना जरूरी: आशी सिंह appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now